Quinton de Kock: डिकॉक ने मचाई खलबली, विश्व कप में ऐसा कारनामा करने वाले पहले अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ बने

Quinton di Kock: दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quinton de Kock in WC 2023

Quinton de Kock: विश्व कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन ने जीवनदान का फायदा उठाकर शतक जमाए जिससे दक्षिण अफ्रीका (NZ vs SA) ने धीमी शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में बुधवार को यहां चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया. डिकॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और तीन चौकों की मदद से 114 रन बनाए. डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. इनके अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर चार छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली.

क्विंटन डिकॉक ने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी की बदौलत रिकॉर्ड की लम्बी लिस्ट अपने नाम किया है. डिकॉक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

एकदिवसीय विश्व कप में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक छक्के
22 - क्विंटन डी कॉक
19 - एडम गिलक्रिस्ट
15 - मार्क बाउचर
15 - एमएस धोनी

Advertisement

इसके साथ ही डिकॉक के न्यूजीलैंड के खिलाफ 114 रनों की पारी के बदौलत किसी एक विश्व कप के सीजन के दौरान एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संगकारा, गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ कर टॉप पर पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

एक विश्वकप संस्करण में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन
545 - क्विंटन डी कॉक (2023)*
541 - कुमार संगकारा (2015)
465 - कुमार संगकारा (2011)
453 - एडम गिलक्रिस्ट (2007)

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ 114 रनों की पारी की बदौलत डिकॉक ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. वह 62 गेंद पर 50 रन तक पहुंचे और इसके बाद उन्होंने (Quinton de Kock hit 500 runs in a single WC edition) दक्षिण अफ्रीका की तरफ से किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का जॉक कैलिस (485 रन, 2007) (Quinton de Kock break Jacques Kallis Record) का रिकॉर्ड तोड़ा.

Hardik Pandya: अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पंड्या के फिटनेस को लेकर आई ये रिपोर्ट, मच गई हलचल

WC 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा करारा झटका, बड़े मुकाबले से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'