PAK vs SA: क्विंटन डी कॉक का वनडे में तहलका, पाकिस्तान में मचाया गदर, तोड़ दिया क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Quinton de Kock Breaks Chris Gayle's World Record: साउथ अफ्रीका की ओर से क्विटंन डीकॉक ने 119 गेंद पर 123 रन की पारी खेली, अपनी पारी में Quinton de Kock  ने 8 चौके और 7 छक्के लगाने में सफल रहे. संन्यास से वापस आए क्विंटन डी कॉक ने शतक ठोक इतिहास रच दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Quinton de Kock Breaks Chris Gayle's World Record in ODI: क्विटंन डीकॉक का तहलका
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज की और लक्ष्य 40.1 ओवर में हासिल किया
  • क्विंटन डी कॉक ने 119 गेंदों पर 123 रन बनाकर अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए
  • डी कॉक ने एशिया में विदेशी ओपनर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक 9 वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल से छीना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Quinton de Kock record: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने कमाल की बल्लेबाजी की और 8 विकेट से मैच को जीत लिया. दूसरे वनडे में पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 269 रन का स्कोर खड़ा किया, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 40.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से क्विटंन डीकॉक ने 119 गेंद पर 123 रन की पारी खेली, अपनी पारी में Quinton de Kock  ने 8 चौके और 7 छक्के लगाने में सफल रहे. संन्यास से वापस आए क्विंटन डी कॉक ने शतक ठोक इतिहास रच दिया. 

टूटा क्रिस गेल का वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड 

दरअसल, यह पाकिस्तान में वनडे फॉर्मेट में डी कॉक का पहला शतक था, लेकिन एशिया में उनका 9वां शतक है. 32 साल के डी कॉक ने भारत में छह शतक बनाए हैं, जिनमें से चार 2023 विश्व कप में और दो 2015 में भारत के खिलाफ आए थे. उन्होंने यूएई में एक शतक और श्रीलंका में दो शतक बनाए हैं. इस पारी के साथ डी कॉक ने एशिया में किसी विदेशी ओपनर बल्लेबाज की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने एशियाई देशों में आठ शतक बनाए हैं. वहीं, अब डी कॉक के नाम एशिया में 9 वनडे शतक दर्ज हो गए हैं. 

एशिया में विदेशी ओपनर बल्लेबाज़ की ओर से सर्वाधिक वनडे शतक (एशियाई खिलाड़ियों को छोड़कर)

बल्लेबाजशतक 
क्विंटन डी कॉक  9
क्रिस गेल8
नाथन एस्टल6
शाई होप6
गैरी कर्स्टन5
पॉल स्टर्लिंग5
डेविड वार्नर5


इसके अलावा क्विंटन डी कॉक वनडे में  सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हाशिम अमला हैं जिनके नाम 27 शतक दर्ज है. 

वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका बल्लेबाज

  • 27 - हाशिम अमला
  • 25 - एबी डिविलियर्स
  • 22 - क्विंटन डी कॉक
  • 21 - हर्शल गिब्स
  • 17 - जैक कैलिस

वनडे में साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर-

128 - एबी डिविलियर्स, जोहान्सबर्ग, 2013
124 - डेरिल कलिनन, नैरोबी, 1996
123* - रस्सी वैन डेर डूसन, सेंचुरियन, 2021
123* - क्विंटन डी कॉक, फैसलाबाद, 2025 

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting के दौरान कई जगह बवाल, RJD विधायक के खिलाफ केस | Vijay Sinha | Elections
Topics mentioned in this article