
Quetta Gladiators Name Sarfaraz Ahmed As Team Director: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनकी अगुवाई में ग्रीन टीम ने 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उसके बाद वह रातोरात पाकिस्तान में स्टार बन गए थे, लेकिन समय के साथ बढ़ती उम्र की वजह से उनका प्रदर्शन भी दिन प्रतिदिन गिरता रहा. नतीजा ये रहा कि एक समय के बाद वह टीम से बाहर हो गए. मौजूदा समय में वह 37 साल के हैं और अब बेहद कम संभावना नजर आती है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे. शायद यही वजह है कि उन्होंने अब अन्य क्षेत्रों में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान सुपर लीग की प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने उन्हें आगामी सीजन के लिए अपनी टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया है. आपको बता दें कि 2016 में टूर्नामेंट की शुरुआत के दौरान वह ग्लैडिएटर्स की टीम का ही हिस्सा थे, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें पिछले साल टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
पीएसएल की 10वीं नीलामी में जरुर किसी टीम ने उन्हें खरीदने में इच्छा नहीं जताई. मगर उन्होंने अबतक संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन क्वेटा के डायरेक्टर बनने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि वह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
डायरेक्टर बनाते दौरान उमर नदीम ने कही खास बात
सरफराज अहमद को क्वेटा ग्लैडिएटर्स का डायरेक्टर नियुक्त करते हुए उमर नदीम ने कहा, 'आज मैं सरफराज को क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम का डायरेक्टर घोषित करता हूं. सरफराज ने बतौर कप्तान क्वेटा का बेहतरीन नेतृत्व किया है और मुझे उम्मीद है कि वह डायरेक्टर के तौर पर भी ऐसा ही करेंगे. हेड कोच के तौर पर मोइन खान और टीम डायरेक्टर के तौर पर सरफराज का संयोजन हमारे लिए कमाल कर देगा.'
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्टुअर्ट मैकगिल? जिन्हें कोकीन मामले में पाया गया दोषी