पाकिस्तान में Physics की किताबों में हुआ Babar Azam के कवर ड्राइव का जिक्र, Photo हो रही है वायरल

इस सवाल के साथ ही कुछ वेरियेबल्स भी एक फॉर्मूले के साथ दिए गए हैं और इस प्रश्न का हल ढूंढने के लिए  बोला गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाबर आजम को लेकर किताबों में आए सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वे अपने शानदार क्रिकेट शॉट के लिए जाने जाते हैं. खासकर उनके कवर ड्राइव की बहुत बात होती है. कवर ड्राइव लगाते हुए बाबर आजम बेहद ही  शहज महसूस होते हैं क्योंकि इस शॉट पर इनकी टाइमिंग बेहद शानदार रहती है. 

आईसीसी ने उनके कवर ड्राइव का एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी किया और यूजर्स ने लिखा था "वन ऑफ द बेस्ट". अब बाबर आजम के इस शॉट को लेकर पाकिस्तान के सेलेबस में भी एक सवाल पूछा गया है जिसको पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर भी किया है. बता दें कि सवाल फेडरल बोर्ड का हिस्सा था और मूल रूप से रेडिट पर दिखाई दिया. 

सवाल था कि बाबर आजम ने अपने बल्ले से गेंद को 150J की गतिज ऊर्जा देकर कवर ड्राइव मारा है. 
 सवाल : यदि गेंद का द्रव्यमान 120 ग्राम है तो गेंद किस गति से सीमा पर जाएगी?

इस सवाल के साथ ही कुछ वेरियेबल्स भी एक फॉर्मूले के साथ दिए गए हैं और इस प्रश्न का हल ढूंढने के लिए  बोला गया है. 

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में अपनी "नकारात्मक" कप्तानी के लिए बाबर आजम की आलोचना की. एक टेलीविजन चैनल पर दिखाई देते हुए, मोइन ने बताया कि बाबर आजम को और अधिक आक्रमण करना चाहिए था जब श्रीलंका ने पहले 10 ओवरों में अपनी आधी टीम आउट हो गई थी. 


 

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News
Topics mentioned in this article