‘पुष्पा फैन’ David Warner ने Allu Arjun को इसलिए बधाई दी, फैंस ने कहा- अन्ना आधार कार्ड बना लो

साउथ स्टार अल्लू अर्जून (Allu Arjun) को लेकर डेविड वॉर्नर (David Warner) की दिवानगी कमाल की है. वो इसका श्रेय IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ जुड़े समय को देते हैं. खिलाड़ी ने ‘पुष्पा – द राइज’ फिल्म (Pushpa The Rise) के डायलॉग और गानों पर कई पोस्ट शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
David Warner
नई दिल्ली:

स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) का भारतीय सिनेमा को लेकर प्यार किसी से छुपा नहीं है. वॉर्नर अक्सर भारतीय फिल्मों के गानों पर इंस्टाग्राम रिल्स शेयर करते हैं. उनके कई वीडियो में उनके साथ उनके बेटियां भी डांस करते नजर आती हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों के डायलॉग वाले पोस्ट (David Warner Instagram) खूब वायरल होते हैं. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ फैंस सोशल मीडिया में उनके इस अंदाज के भी दिवाने हैं. 

खासकर साउथ स्टार अल्लू अर्जून (Allu Arjun) को लेकर डेविड वॉर्नर की दिवानगी कमाल की है. वो इसका श्रेय IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ जुड़े समय को देते हैं. खिलाड़ी ने ‘पुष्पा – द राइज' फिल्म (Pushpa The Rise) के डायलॉग और गानों पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. अपने एक पोस्ट में वॉर्नर ने ये भी कहा था “काश मैं अल्लु अर्जुन होता, वो कितनी आसानी से एक्टिंग करते हैं”.

वॉर्नर ने सोमवार को एक बार फिर अल्लू अर्जुन के लिए पोस्ट किया है. उन्होंने स्टार एक्टर पर पुष्पा फिल्म के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड (Allu Arjun wins Filmfare Awards) जीतने पर बधाई दी है.

वॉर्नर ने लिखा, “ये कितना अच्छा है. अल्लु अर्जुन को पुष्पा के लिए फिल्म अवॉर्ड मिले. कितनी शानदार उपलब्धि है और हमने उसे कितना पसंद किया है. बहुत खुब और इससे जुड़े सभी को बधाई.”

देखिए डेविड वॉर्नर के अल्लू अर्जुन स्टाइल वाले पोस्ट :   

Advertisement
Advertisement

VIDEO: ये कैसी क्रिकेट! मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को गेंद तक पहुंचने से रोका, खड़ा हुआ बड़ा विवाद

‘इन दोनों में वो X-Factor नहीं जो ऋषभ पंत में दिखता है', पूर्व सलेक्टर ने भारतीय युवा विकेटकीपरों पर कही बड़ी बात

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Tibet Earthquake: Earthquake devastates Xijang, 126 dead | Bangladesh: Sheikh Hasina's passport cancelled
Topics mentioned in this article