पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलते हुए एक रन निकाला|

9.5 ओवर (1 रन) एक्स्ट्रा कवर्स की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

9.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

9.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

9.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

9.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

8.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने क रन पूरा किया|

8.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल ले लिया|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

8.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

8.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

8.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! धवन एंड धवन कम्पनी ने हासिल की विकेट| कॉट शिखर धवन बोल्ड ऋषि धवन| 23 रन बनाकर कप्तान संजू आउट हो गए| पहली ही गेंद पर आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंदबाज़ ने बॉल पटक दी| शॉट लगाने वक़्त बल्ले के उपरी हिस्से को लग गई बॉल और हवा में खिल गई| फील्डर मिड ऑफ़ पर खड़े धवन गेंद के नीचे आये और कैच को लपकते हुए अपना पसंदीदा अंदाज़ दिखाया|

7.6 ओवर (6 रन) छक्का! मैक्सिमम के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन हासिल कर लिए| 85/1 राजस्थान|

7.5 ओवर (0 रन) कट लगाने गए थे गेंद को लेकिन टर्न से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

7.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| बल्ले का मुंह खोलते हुए पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से एक रन बटोर लिया|

7.3 ओवर (1 रन) इस बार ऊपर की गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

7.2 ओवर (2 रन) इस बार गुगली डाली गई गेंद| यशस्वी ने घुटना टिकाकर इसे स्क्वायर लेग की तरफ खेला| गैप मिल जहाँ से दो रन मिल गए|

7.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| एक ही रन मिल पाया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी...

6.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

6.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

6.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

6.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

6.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 67/1 राजस्थान, जीत के लिए 84 गेंदों पर 123 रनों की दरकार...

5.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

5.5 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को पॉइंट की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

5.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद शॉर्ट थर्ड मैन और पॉइंट फील्डर के बीच से निकल गई| थर्ड मैन बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

5.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर हलके हाथों से पुश करते हुए सिंगल ले लिया|

5.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

5.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension के बीच IPL 2025 Suspended, बाकी मैच August में होने की संभावना