मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 14 mins

4.6 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को राहुल ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से सिंगल लिया|

4.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को स्वीप किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.4 ओवर (0 रन) ओह!! एक और शार्प टर्न देखने को मिली है हमें यहाँ पर| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट कर दिया|

4.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को राहुल ने लॉन्ग ऑफ की ओर पंच किया| हवा में गई गेंद गेंदबाज़ के दाँए ओर से, राहुल ने डाईव लगाकर कैच पकड़ना चाहा लेकिन गेंद हाथ में नही आई| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन लिया|

4.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) ओहो!!! राहुल की इस गेंद पर टर्न और बाउंसर दोनों देखने को मिला| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा की टर्न के साथ ऑफ स्टंप के बाहर की ओर जा रही है| तो उसे लीव करना सही समझा|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर चाहर तेज़ी से गेंद पर आये और सिंगल लेने से रोक दिया| 37/0 पंजाब|

3.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

3.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को राहुल ने इस बार कवर्स की दिशा में मार दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

3.3 ओवर (1 रन) फ्री हिट पर आया सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

3.3 ओवर (5 रन) नो बॉल!!! अगली बॉल फ्री हिट होगी मयंक के लिए यहाँ पर| चौका भी मिल जाएगा| इसी के साथ लेग अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| बीमार गेंद डाल बैठे बोल्ट| धीमी गति की गेंद डालना चाहते थे| बॉल हाथ से छुटी और बल्लेबाज़ के सर के पास गई| मयंक ने इसी बीच गेंद को थर्ड मैन की ओर खेला| गैप में गई गेंद, मिला चार रन|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! तेज शॉट था जो पॉइंट फील्डर ईशान के हाथों से लगने के बाद भी पॉइंट बाउंड्री पार कर गया| काफी करारा शॉट था जिस्कियो वजह से फील्डर इसे रोक नहीं पाया|

3.1 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर द्वारा| गेंद को तुरंत फील्ड किया और थ्रो किया लेकिन विकेट नहीं उड़ा पाए| एक भरसक प्रयास था फील्डर द्वारा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से बल्ले का मुंह खोलते हुए गाइड कर दिया था|

2.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए राहुल ने एक रन लिया|

2.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल के बल्ले से आती हुई 96 मीटर की बड़ी बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्क्वायर लेग फील्डर के सर की ऊपर से स्टैंड में और मिला सिक्स|

2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई लेकिन रन नही हो सका|

2.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन नही मिल सका|

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर राहुल ने खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

1.6 ओवर (6 रन) छक्का!! बड़ा ओवर इस रन चेज़ में आता हुआ| इनसाइड आउट शॉट लगाकर मयंक ने मैक्सिमम हासिल किया| अपने लिए रूम बनाया और टर्न होती गेंद को कवर्स के ऊपर से उठाकर मार दिया| टाइमिंग इतनी शानदार कि गेंद सीधा सीमा रेखा के पार जाकर गिरी| 15 रन इस ओवर से आये| 16/0 पंजाब|

1.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

1.4 ओवर (1 रन) पुश किया इस बार ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ की ओर जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|

1.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! पहला चौका इस रन चेज़ में आता हुआ! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

1.1 ओवर (0 रन) पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

दूसरे छोर से किसे लायेंगे रोहित शर्मा?

0.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन नही आ सका|

0.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई|

0.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल, रन नही आया|

0.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद ईशान किशन जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर बॉल को पकड़ा|

Featured Video Of The Day
Maithon Dam से पानी छोड़े जाने पर Mamta Banerjee का गुस्सा राजनीति है या वाकई गड़बड़ी हुई है?