Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025: आईपीएल के 31वें मुकाबले में मंगलवार को डीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में घरेलू टीम पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंकाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया. पंजाब सिर्फ 111 रनों का बचाव कर रहा था. और एक बड़े वर्ग ने पहले से ही मैच में केकेआर की जीत को औपचारिकता मान लिया था. मगर पंजाब के बॉलरों ने सिर्फ आठ गेंदों के भीतर की केकेआर के दोनों ओपनरों सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक को चलता कर इरादे साफ कर दिए. इन झटकों के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) और अंगकृष रघुवंसी (37) फिर से कोलकाता को पटरी पर लेकर आए, लेकिन ये दोनों गए, तो फिर तो मानो आयाराम-गयाराम जैसी स्थिति हो गई. अपवाद पैदा करने के काम निचले क्रम में आंद्रे रसेल (17 रन, 11 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने जरूर करने की कोशिश की, लेकिन वह आउट हुए, तो सबकुछ साफ हो गया. यहां से केकेआर की पारी को खत्म होने में समय नहीं लगा. और पंजाब के गेंदबाजों ने कोलकाता को 15.1 ओवरों में 95 रन पर समेटकर मैच अपनी झोली में डाल लिया. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार, तो मार्को जानसेन ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, झेवियर बार्टेट, अर्शदीप और मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (W), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (C), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (W), श्रेयस अय्यर (C), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल