IPL 2023: पंजाब Vs कोलकाता, हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग XI और मैच प्रिडिक्शन, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

IPL 2nd Match PBKS vs KKR : आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में आज पंजाब किंग्ल का का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है. यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. शिखर धवन की कप्तानी में अपने घर पर पंजाबप केकेआर को हराने के हराने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगा.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
IPL 2023: पंजाब Vs कोलकाता, हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2nd Match PBKS vs KKR : आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में आज पंजाब किंग्ल का का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है. यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. शिखर धवन की कप्तानी में अपने घर पर पंजाबप केकेआर को हराने के हराने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगा. हालांकि पिछले साल जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो केकेआर ने बाजी मारी थी. इस बार पंजाब की कप्तानी धवन करने वाले हैं तो वहीं चोटिल अय्यर की जगह नितीश राणा केकेआर की कप्तानी करेंगे. 

केकेआर और पंजाब किंग्स में से किसका पलड़ा है भारी (KKR vs PBKS Head to Head in IPL: Records, Stats, Results)
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 30 मैच हुए हैं जिसमें केकेआर को 20 तो वहीं पंजाब को 10 मैचों में जीत मिली है. साल 2022 में जब दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच हुआ था तो केकेआर को 6 विकेट से जीत मिली थी. 

वेन्यू: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

समय: शनिवार, 1 अप्रैल, दोपहर 3:30 बजे से

टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां होगी (Telecast & Streaming Details) : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और JioCinema

संभावित इलेवन (Probable Playing XIs)

पंजाब किंग्स (PBKS):
शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
एन जगदीसन (wk), रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स के लिए धवन और अर्शदीप सिंह अहम
पंजाब किंग्स की कप्तानी धवन करने वाले हैं. धवन के परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगा. पिछले आईपीएल में धवन शानदार फॉर्म में रहे थे. पंजाब किंग्स के लिए धवन काफी अहम प्लेयर हैं. कप्तान के रूप में भी धवन को अपनी रणनीतियों के साथ खेलना होगा इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं. 

केकेआऱ के लिए सुनील नारायण, आंद्रे रसेल अहम खिलाड़ी
केकेआर को इस सीजन अपना कमाल दिखाना है तो रसेल को धमाका करना होगा. रसेल यदि इस सीजन फॉर्म में रहे तो फिर केकेआर को रोक पाना विरोधी टीमों के लिए मुश्किल हो सकता है. वहीं, नरेन की फिरकी का जादू चला तो फिर केकेआर के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी. 

Advertisement

भविष्यवाणी
दोनों टीमों की तुलना में पंजाब किंग्स की टीम इस बार ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. केकेआर की टीम के पास गेंदबाजों की कमी साफ झलक रही है. केकेआर के पास नरेन के अलावा  कोई ऐसा बड़ा गेंदबाज नहीं हैं जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका किया हो. वहीं, पंजाब के पास सैम कुरेन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं जो केकेआर के बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि पंजाब की टीम इस मैच को जीत सकती है. 

पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह (w), सिकंदर रजा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, विध्वथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (डब्ल्यू), नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, एन जगदीसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, डेविड विसे, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India