Punjab Kings vs Delhi Capitals: दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से मात देकर किया अभियान का समापन

Punjab Kings vs Delhi Capitals LIVE Score, IPL 2025: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स 207 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PBKS vs DC LIVE Scorecard, IPL 2025 LIVE Cricket Updates: दिल्ली कर रही 207 रनों के लक्ष्य का पीछा

PBKS vs DC: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुके पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस के साथ ही दिल्ली ने अपना आखिरी लीग मैच जीत कर विजय के अभियान का समापन किया. 

 इससे पहले, श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ 44 रनों की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए हैं और दिल्ली कैपिटल्स को 207 रनों का लक्ष्य दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फिर जोश इंग्लिश, प्रियांश आर्य ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. जब यह दोनों सेट बल्लेबाज आउट हुए तो अय्यर और स्टोइनिस ने जिम्मेदारी संभाली. अय्यर ने 34 गेंदों में 53 रन तो स्टोइनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटके.

(Scorecard)

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार

Advertisement

IPL 2025 LIVE Updates: PBKS vs DC LIVE Score, Straight from Sawai Mansingh Stadium, Jaipur



Featured Video Of The Day
Corona Update: Dr. Guleria से जानिये, क्या कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की ज़रूरत है? | COVID 19
Topics mentioned in this article