
PBKS vs DC: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुके पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस के साथ ही दिल्ली ने अपना आखिरी लीग मैच जीत कर विजय के अभियान का समापन किया. दिल्ली को 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके ओपनरों केएल राहुल (35) और फैफ डु प्लेसी (23) ने 5.3 ओवरों में 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. ये आउट हुए ,तो मिली लय को करुम नायर (44) ने एक छोर पर बनाए रखा. सेदिकुल्लाह अटल (22) जल्द ही आउट हो गए, लेकिन यहां से उत्तर प्रदेश के युवा समीर रिजवी (58 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) ने एक छोर पर शानदार नाबाद पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत की उम्मीदों को जगाए रखा, तो ट्रिस्टियन स्टब्बस (नाबाद 18 रन, 14 गेंद, 2 चौके) ने समीर का पूरा-पूरा साथ दिया. जब आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 7 रन बनाने थे, तब समीर रिजवी ने तीसरी गेंद पर फाइन-लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़कर दिल्ली की कोटे की बाकी 3 गेंद और छह विकेट रहते जीत सुनिश्चित कर दी. हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
इससे पहले, श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ 44 रनों की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए हैं और दिल्ली कैपिटल्स को 207 रनों का लक्ष्य दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फिर जोश इंग्लिश, प्रियांश आर्य ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. जब यह दोनों सेट बल्लेबाज आउट हुए तो अय्यर और स्टोइनिस ने जिम्मेदारी संभाली. अय्यर ने 34 गेंदों में 53 रन तो स्टोइनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटके.
मैच में खेलीं दोनों टीमों की XI इस प्रकार रहीं:
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार