आईपीएल 2021 (IPL 2021 In UAE) के दूसरे फेज के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने प्लान तैयार करने शुरू कर दिए हैं. रणनीति के तहत अब पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के उभरते युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) को यूएई में खेले जाने वाले बाकी मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया है. बता दें कि एलिस को ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बैकअप गेंदबाज के तौर पर भी शामिल किया गया है. नाथन एलिस ने विश्व क्रिकेट में कदम रखने के साथ ही तहलका मचा दिया था. अपने डेब्यू मैच में एलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था. वह ब्रेट ली और एश्टन एगर के बाद टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक हासिल करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी बने थे. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के जाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ को यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 14 के दूसरे चरण से बाहर कर दिया है.
अफगानी क्रिकेटरों के उत्साह में कमी नहीं, ट्रेनिंग के लिए लौटे, श्रीलंका में खेलनी है सीरीज
फ्रेंचाइजी ने एलिस को टीम में शामिल करने की बात सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. पिछले साल बिग बैश लीग में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए थे. एलिस ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए 20 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. आपको जानकर हैरानी होगी की, आईपीएल ऑक्शन 2021 में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.
19 सितंबर से आईपीएल 2021 का दूसरे फेज शुरू होगा. यूएई में दूसरे फेज के दौरान पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. अबतक सीएसके प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले नंबर पर काबिज है. यूएई का दूसरा दौर काफी दिलचस्प होने वाला है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.