रिटेंशन में "आर-थ्री" को मिली सबसे ज्यादा रकम, सूर्यकुमार यादव ने काटा ईशान का पत्ता

दो नई टीमों के पास 25 दिसंबर तक का समय होगा कि वे तीन-तीन नए खिलाड़ियों को साइन कर सकें. इसके बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें बचे हुए खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सिराज और अर्शदीप सिंह पर भी आया बड़ा फैसला
नई दिल्ली:

IPL Players Retention: अब ये  फाइनल हो चुका है कि आईपीएल 2022 के लिए कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है. मंगलवार को हुई रिटेंशन प्रक्रिया में "आर थ्री" मतलब रोहित, ऋषभ और रवींद्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. इन तीनों ही खिलाड़ियों को इनकी टीमों ने 16-16 करोड़ रुपये में रिटेन किया, तो संजू सैमसन को राजस्थान ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया, तो श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और शुबमन गिल सहित कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जो रिटेन के समीकरणों में फिट नहीं हो सके. वहीं, राशिद खान का समीकरण हैदराबाद के साथ फिट नहीं बैठा, तो केएल राहुल की दाल पंजाब से नहीं गली. आने वाले कुछ दिनों के भीतर इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ सकती है. यह भी देखना होगा कि ये मेगा नीलामी का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं क्योंकि दो नयी टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को 25 दिसंबर से पहले अपने-अपने तीन-तीन खिलाड़ी रिटेन करने हैं. आपको बता दें कि इन रिटेंशन के बाद दो नई टीमों के पास 25 दिसंबर तक का समय होगा कि वे तीन-तीन नए खिलाड़ियों को साइन कर सकें. इसके बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें बचे हुए  खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.  बहरहाल, मंगलवार को जो रिटेंशन प्रक्रिया हुई, उसमें किसे क्या मिला, किसे कहां रिटेन किया गया, यह आप जान लें: 

Ind vs Nz: सचिन तेंदुलकर ने कीवी पुछल्लों की जुझारू रवैये को सराहा, बोले कि...

टीमों ने खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन कर लिया है. 

चेन्नई सुपरकिंग्स:

रवींद्र जडेजा- 16 करोड़

एमएस धोनी- 12 करोड़

मोईन अली- 8 करोड़

ऋतुराज गायकवाड़- 6 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स :

आंद्रे रसैल- 12 करोड़

वरुण चक्रवर्ती-8 करोड़

वेंकटेश अय्यर-8 करोड़

सुनील नरेन-6 करोड़

पंजाब किंग्स: 

मयंक अग्रवाल- 14 करोड़ 

अर्शदीप सिंह- 4 करोड़

यह भी पढ़ें:  जम्मू कश्मीर के 2 खिलाड़ी रातों-रात बने करोड़पति, सनराइजर्स हैदराबाद ने बदल दी इनकी दुनिया

सनराइजर्स हैदराबाद: 

केन विलियमसन- 14 करोड़

अब्दुल समाद-4 करोड़

उमरान मलिक-4 करोड़
 

मुंबई इंडियंस: 

 रोहित शर्मा-16 करोड़

 जसप्रीत बुमराह-12 करोड़

सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़

 केरोन  पोलार्ड- 6 करोड़

Advertisement

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर: 
विराट कोहली- 15 करोड़

ग्लैन मैक्सवेल- 11 करोड़

मोहम्मद सिराज-7 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत-16 करोड़

अक्षर पटेल-9 करोड़

पृथ्वी शॉ-7.5 करोड़

एनरिच नॉर्के-6.5 करोड़

यह भी पढ़ें:    IPL RETENTION की 10 बड़ी बातें, समझ आ जाएगी पूरी कहानी

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन-14  करोड़

जोस बटलर-10 करोड़

यशस्वी जयसवाल- 4 करोड़

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Bengaluru Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक साल में 4 करोड़ हवाई मुसाफिर | Metro Nation @10