PSL: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग पर मंडराया खतरा, भारत दे रहा था कुछ ऐसे योगदान

Pakistan Super League: भारत सरकार के बड़े फैसलों के बाद इसका असर पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट पर असर डालेगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan Super League:
नयी दिल्ली:

गुजरे मंगलवार को कश्मीर में पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देश में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन खटाई में पड़ सकता है. वजह यह है कि टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़े अनुभवी भारतीय प्रसारणकर्मियों तो लौटने के लिए कहा गया है. अब भारतीय क्रू सदस्यों की जगह और दूसरे लोगों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. इससे चिंतित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा, 'भारतीयों सहित करीब दो दर्जन से भी ज्यादा प्रोडक्शन और प्रसारण क्रू में शामिल हैं. इनकी जगह दूसरे लोगों के लेने का फैसला किया गया है.' जाहिर कि भारतीय कर्मियों के आने का असर लीग के शानदार प्रसारण पर पड़ेगा ही पड़ेगा क्योंकि ये कर्मी लंबे समय से टूर्नामेंट से जुड़े हुए थे. और एकदम से सभी का जाने का असर काम पर पड़ना तय है. 

यह भी पढ़ें:

IPL या PSL? चैंपियन बनने के बाद यहां होती है छप्परफाड़ पैसों की बारिश, अंतर देख पकड़ लेंगे माथा

PCB के सूत्रों ने कहा, 'समस्या यह है कि ब्रॉडकास्ट और प्रोडक्शन टीम के सदस्य सभी भारतीय हैं. इनमें इंजीनियर, प्रोडक्शन मैनेजर्स कैमरामैन और प्लेयर ट्रैकिंग एक्सपर्ट हैं. यही लोग हैं, जो पीएसएल के लाइव और शानदार प्रसारण को सुनिश्चित करते हैं.' पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा दारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए कड़े फैसलों के बाद पाकिस्तान सरकार ने भी कुछ फैसले लिए हैं. इसके तहत अगले 48 घंटों के भीतर सभी भारतीयों को पाकिस्तान छोड़ना होगा. 

Advertisement

सूत्रों ने कहा, 'इसी फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और लीग से जुड़े तमाम पक्षकारों ने इमरजेंसी मीटिंग की. और मीटिंग में पीएसएल से जुडे़ भारतीय भारतीय लोगों को बदलने का फैसला किया गया. और पाकिस्तान छोड़ने से पहले तमाम भारतीय क्रू सदस्यों से अपनी गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया गया है.'

Advertisement

भारत में नहीं होगा मैचों का प्रसारण, कंपनी ने लिया फैसला

वहीं, एक और घटनाक्रम के तहत पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय खेल कंपनी फैनकोड ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से जुड़े तमाम वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं. यह कंपनी आधिकारिक रूप से पीएसएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी. इसने लीग के 13 मैचों का सीधा प्रसारण किया. शुक्रवार को यह फैसला किया. जब इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो पर क्लिक किया गया, तो फैंस को यहां 'एरर' दिखा रहा था. इससे पहले फैंस ने पीएसएल के मैच दिखाने के लिए फैंसकोड की तीखी आलोचना की थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर हुई All Party Meeting, विपक्ष ने हर फैसले पर किया सरकार का समर्थन
Topics mentioned in this article