पिछले दो दिन खेल जगत के लिए बहुत ही अजीब रहे हैं. यूरो कप में डेनमार्क के फुटबॉलर क्रिस्टियन एरिक्सन शनिवार को बुरी तरह चोटिल हो गए, तो दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को यहां पेशावर जल्मी के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के अपने साथी मोहम्मद हसनेन के साथ जोरदार टक्कर के बाद कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) के कारण बेहोशी जैसी स्थिति में पहुंच गए डुप्लेसी इसके बाद टीम डगआउट में चले गए और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. फैफ के चोटिल होने होने के बात तुरंत ही यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो गयी. वहीं, फैफ की पत्नी इमारी बहुत ही ज्यादा चिंतित हो गयीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल की पीड़ा लिखी. इमारी और फैफ का साल 2013 में विवाह हुआ था. बहरहाल, फैंस का सोशल मीडिया पर उमड़ना इस दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान की लोकप्रियता बताने के लिए काफी है.
ठीक 22 साल पहले आज के ही दिन छोड़ा गया था वनडे इतिहास का सबसे महंगा कैच, VIDEO
फैंस फैफ के सही होने के लिए दुआएं कर रहे हैं
भारतीय फैफ के लिए खासे चिंतित हैं
न्यूजीलैंड से इंग्लैंड को मिली हार में जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
फैफ की पत्नी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ ऐसा लिखा. पत्नी इमारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अभी मैं काफी परेशान हूं. निश्चित तौर पर अस्पताल में उसकी जांच हो रही होगी.'
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.