W W W W W.., 'चाचा' की टीम के खिलाफ भतीजे ने बरपाया कहर, हैट्रिक विकेट लेकर मचाई सनसनी, पाकिस्तान को मिला एक और 'अफरीदी'

PSL 2023: विश्व क्रिकेट ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और शाहीन अफरीदी (Shaeen Afridi) का जलवा देखा है, अब एक और 'अफरीदी' की पाकिस्तान क्रिकेट में एंट्री हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एक और अफरीदी की पाकिस्तान क्रिकेट में एंट्री

PSL 2023: विश्व क्रिकेट ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और शाहीन अफरीदी (Shaeen Afridi) का जलवा देखा है, अब एक और 'अफरीदी' की पाकिस्तान क्रिकेट में एंट्री हुई है. दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि उमर गुल के भतीजे अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) हैं जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया है. पीएसएल के 28वें मैच में जहां उस्मान खान ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और पीएसएल के सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाकर पाकिस्तान सुपर लीग में भूचाल ला दिया, वहीं, उसी पिच पर मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने कहर बरपाते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 5 विकेट लिए. अपने 5 विकेट में अब्बास ने हैट्रिक विकेट लेने का भी कमाल कर दिखाया, इस सीजन पीएसएल में यह पहली हैट्रिक है.

अब्बास ने अपनी हैट्रिक के दौरान मोहम्मद नवाज, उमैद आसिफ और उमर अकमल को आउट करके पूरी की, क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पारी के 17वें ओवर में अब्बास ने सबसे पहले पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. अब्बास की शानदार गेंदबाजी ने मैच में मुल्तान को 9 रन से जीत दिला दी. 

Advertisement

अपने 'चाचा' के टीम के खिलाफ हासिल की हैट्रिक
सबसे दिलचस्प बात ये है कि अब्बास अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के भतीजे (Umar Gul nephew Abbas Afridi) हैं. इसके अलावा एक और मजेदार बात ये है कि जिस टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ अफरीदी ने हैट्रिक ली, उनके 'चाचा' उमर गिल उसी टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं. यानि अपने चाचा की टीम के खिलाफ अब्बास अफरीदी ने हैट्रिक विकेट लेकर इस मौके को और भी खास बना दिया. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने पर क्या होगा, क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, जानिए समीकरण
* 'T-20 क्रिकेट में मचा बवाल, पाकिस्तानी बैटर ने 9 छक्के, 12 चौके लगाकर बना दिया रिकॉर्ड, 24 घंटे के अदर PSL का बदल दिया इतिहास, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhujangasana: मांसपेशियों को मजबूत और पाचन क्रिया बेहतर करता है | Yoga | Fit India | NDTV India
Topics mentioned in this article