PSL 2022: बल्लेबाज ने मारे लगातार 2 छक्के, गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, फिर रिजवान ने ऐसे गले से लगा लिया- Video

पाकिस्तान में पीएसएल 2022 ( Pakistan Super League, 2022 ) का आगाज हो चुका है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स और पुरी दुनिया के फैन्स क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर बैट और बल्ले का रोमांच देखने को तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मोहम्मद रिजवान ने जीता दिल

पाकिस्तान में पीएसएल 2022 ( Pakistan Super League, 2022 ) का आगाज हो चुका है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स और पुरी दुनिया के फैन्स क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर बैट और बल्ले का रोमांच देखने को तैयार है. बता दें कि पीएसएल का यह सीजन 27 जनवरी से शुरू हो चुका है और इसका फाइनल 27 फरवरी को खेला जाएगा. पाकिस्तान सुपर लीग के पहले मैच में मुल्तान सुल्तान ने कराची किंग्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की है. पीएसएल के पहले मैच में मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) औऱ स्पिनर इमरान ताहिर ने कमाल का खेल दिखाया और फैन्स का दिल जीत लिया. इस मैच में जहां रिजवान ने 47 गेंद पर 52 रन की पारी खेली तो वहीं इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. ताहिर ने अपनी गेंदबाजी के दौरान शरजील खान, मोहम्मद नबी और टॉम लैमोनबी को आउट कर कराची किंग्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.

U-19 WC: श्रीलंका का बल्लेबाज हुआ नाट्किय अंदाज में रन आउट , देखकर ICC ने कहा- क्रिकेट अपने चरम पर..'- Video

कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और कुल 20 ओवर में 15 विकेट पर 124 रन ही बना सके. कराची की ओर से शरजील ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए और कप्तान बाबर आजम सिर्फ 23 रन ही बना सके. दूसरी ओर मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 47 गेंद पर 52 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने कहा-अब्दुल समद और उमरान मलिक के लिए 8 करोड़ खर्च करना मेरी समझ से बाहर, बताई वजह

Advertisement

बता दें कि एक तरफ जहां रिजवान ने अपनी बल्लेबाजी से दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर कप्तान के तौर पर लाइव मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स का दिल जीत रहा है. दरअसल कराची किंग्स की पारी के दौरान 9वें ओवर में गेंदबाज टीम डेविड को ओवर में दो छक्के लगे, 2 छक्के पड़ने के बाद टीम थोड़े निराश नजर आए और उनका आत्मविश्वास कम पड़ता दिखा. अपने गेंदबाज के हताशा को देखकर रिजवान ने अपने जगह से दौड़ लगाई और गेंदबाज के पास जाकर उन्हें गले से लगा लिया. गले से लगाकर रिजवान ने अपने गेंदबाज के हताशा को दूर करने का काम किया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर रिजवान के इस वीडियो को देखकर फैन्स काफी खुश हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. लोगों ने वीडियो पर रिएक्ट किया और लिखा कि, कप्तान बिल्कुल ऐसा ही होना चाहिए.  बता दें, मुल्तान सुल्तान पीएसएल (PSL 2022) में अपना दूसरा मैच लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 29 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलेगी.

Advertisement

मोहम्मद रिजवान के नाम आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
बता दें कि आईसीसी ने मोहम्मद रिजवान को 2021 का आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है. 2021 रिजवान के लिए शानदार रहा है. साल 2021 में रिजवान ने 26 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 73.66 की औसत से कुल 1326 रन बनाए थे.

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद एक साथ कैसे 3-3 मामलों में फंस गए हैं जिसमें उन्हें लग सकता है कानूनी करंट
Topics mentioned in this article