PSL 2022: जेसन रॉय के विस्फोटक पारी से खुश हुए विव रिचर्ड्स, दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

जेसन रॉय के विस्फोटक शतकीय पारी के दौरान कुछ रिएक्शन रहा कैरेबियाई दिग्गज विव रिचर्ड्स का

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कैरेबियाई पूर्व खिलाड़ी विव रिचर्ड्स
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (Pakistan Super League 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला बीते सात फरवरी को कराची (Karach) स्थित नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. पीएसएल 2022 के 15वें मुकाबले में 31 वर्षीय इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) का रौद्र रूप देखने को मिला. 

दरअसल रॉय ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के लिए खेलते हुए लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के खिलाफ महज 57 गेंद में 116 रन ठोक डाले. इंग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से इस दौरान 11 चौके और आठ बेहतरीन छक्के भी निकले. रॉय के इस विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत क्वेटा की टीम ने लाहौर द्वारा दिए गए 205 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम देख गदगद हुई पीसीबी, जानें क्या है कारण

नेशनल स्टेडियम में रॉय द्वारा खेली गई इस विस्फोटक पारी के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के स्टाफ एवं क्रिकेट जगत के महान पूर्व बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Viv Richards) भी उनसे काफी खुश नजर आए. मैच के दौरान का एक वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

शेयर किए गए वीडियो में जहां अन्य खिलाड़ी एवं स्टाफ रॉय के बेहतरीन बल्लेबाज के दौरान तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं विव रिचर्ड्स गंभीर मुद्रा में अपना सिर हिलाकर उनसे प्रभावित नजर आ रहे हैं.

Advertisement

PCB की नई चाल, इस दिग्गज को नियुक्त किया हाई परफॉर्मेंस सेंटर में विकेटकीपिंग सलाहकार

रिचर्ड्स ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में क्वेटा के वरिष्ठ खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी जेसन रॉय के इस विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैंने इन सात सत्रों में कई बेहतरीन पारियां देखी हैं, लेकिन रॉय ने आज टीम के लिए जो कुछ किया उसकी तुलना में वो पारियां कुछ भी नहीं हैं. वास्तव में एक उत्कृष्ट पारी.'

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

Featured Video Of The Day
Hindustan Times के 100 साल पूरे, Leadership Summit में PM Modi ने दिया संबोधन
Topics mentioned in this article