PSL 2022: इमरान ताहिर के जश्न मनाने के स्टाइल में आया ट्विस्ट, बाहें ठोककर की...देखें Video

जबरदस्त लय में बल्लेबाजी कर रहे बेन डकेट को बोल्ड कर इमरान ताहिर ने अलग अंदाज में मनाया जश्न

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच का दृश्य
कराची:

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (Pakistan Super League 2022) का सातवां मुकाबला बीते रविवार को मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans ) और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान की टीम को छह रनों से रोमांचक जीत हासिल हुई. मैच के दौरान अफ्रीकी टीम के 42 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी इमरान ताहिर (Imran Tahir) जबरदस्त लय में नजर आए. उन्होंने इस मुकाबले में चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 24 रन खर्च कर तीन अहम विकेट चटकाए. 

मैच के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए जबरदस्त लय में बल्लेबाजी कर रहे बेन डकेट (Ben Duckett) को उन्होंने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. दरअसल डकेट ने मुल्तान के लिए 13वां ओवर लेकर आए ताहिर की तीसरी गेंद पर घुमकर स्वीप शॉट खेलने की की कोशिश की, हालांकि वह इसमें फेल रहे. डकेट ताहिर की इस अबूझ गेंद पर बोल्ड होने के बाद काफी निराश नजर आए. वहीं ताहिर ने अपने अनोखे अंदाज में इस विकेट का जश्न मनाया. 

Catch Of The Tournament: अफ्रीकी खिलाड़ी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, लोग देखकर हुए हैरान, देखें Video

दरअसल ताहिर विकेट लेने के बाद मैदान में कुछ दूर तक दौड़ लगाकर जश्न मनाते हैं. उन्होंने डकेट का विकेट चटकाने के बाद भी कुछ ऐसा ही किया. हालांकि इस दौरान उनके जश्न मनाने का तरीका थोड़ा अलग नजर आया.

अफ्रीकी गेंदबाज ने मैदान में दौड़ लगाते हुए दर्शकों के सामने अपने बाजुओं को भी दिखाया और खुद ही अपने हाथ पर खुद को थपथपाते हुए नजर आए. वैसे ताहिर के इस सेलिब्रेशन स्टाइल को लोग खुब पसंद कर रहे हैं.

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए 2 सीटों पर बदले अपने उम्मीदवार | Breaking News
Topics mentioned in this article