पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 18वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के कॉलिन मुनरो (Colin Munro) और उस्मान ख्वाजा ने धमाका किया, दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लैडिएटर्स की टीम ने 20 ओवर में 134 रनों का टारगेट यूनाइटेड की टीम को दिया, जिसे इस्लामाबाद की टीम ने बिना विकेट खोए 10 ओवर के अंदर में ही हासिल कर लिया. पीएसएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने सबसे कम ओवर में रन चेज कर लिया हो.मैच में मुनरो का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने केवल 36 गेंदों पर 12 चौके के साथ 5 छक्के लगाकर नाबाद 90 रन की पारी खेली.
ये 5 खिलाड़ी जो WTC Final में मचा सकते हैं धमाल, बदल सकते हैं टेस्ट क्रिकेट का इतिहास
वहीं, उस्मान ख्वाजा ने 27 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्के शामल रहे. दोनों ने मलिकर 60 गेंद पर नाबाद 137 रनों की पार्टनरशिप कर डाली, जो पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है. सोशल मीडिया पर मुनरो की बल्लेबाजी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि क्वेटा की तरफ से जैक वेदराल्ड ने सर्वाधिक 43 रन बनाए.कप्तान सरफराज अहमद महज 2 रन ही बना पाए. इस्लामाबाद की ओर से गेंदबाजी में हसन अली, मोहम्मद वसीम और मुहम्मद मूसा को 2-2 विकेट मिला तो वहीं अकिफ जावेद और शादाब खान एक विकेट लेने में सफल रहे.
शाकिब ने मैच में एक नहीं, दो बार किया खराब बर्ताव, स्टंप्स लात मारकर बिखेरे और...VIDEO
कॉलिन मुनरो और उस्मान ख्वाजा ने पिच पर उतरकर मचाया कोहराम
कॉलिन मुनरो और उस्मान ख्वाजा ने क्रीज पर उतरते ही धमाल मचा दिया. दोनों ने हर गेंद पर प्रहार करना शुरू कर किया जिससे विरोधी टीम के गेंदबाजों पर प्रेसर बन गया. यही कारण रहा कि इस्लामाबाद की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.