Priyansh Arya: भारत की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं प्रियांश आर्य? संजय बांगड़ और फिंच के बयान से मची खलबली

Priyansh Arya ready for India call-up? भारतीय टीम के पूर्व कोच संजय बांगड़ और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने प्रियांश आर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Priyansh Arya

Priyansh Arya ready for India call-up? आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. जारी सीजन में एक ऐसा बल्लेबाज है जो अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबका मन मोह रहा है. लोग उसकी तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं. यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के युवा सितारा प्रियांश आर्य हैं. आर्य की उम्दा बल्लेबाजी की भारतीय टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी संजय बांगड़ और एरोन फिंच भी दीवाने हो गए हैं. हालांकि, भारतीय टीम में मौका देने के सवाल पर उनका विचार थोड़ा अलग है. उनका कहना है, 'इस युवा खिलाड़ी को लेकर इतनी जल्दबाजी करना ठीक नहीं होगा.'

आपको बता दें, प्रियांश आर्य जारी सीजन में काफी उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं. यही नहीं यहां उनका स्ट्राइक रेट भी अबतक काफी हाई रहा है. जिस मैच में उनका बल्ला चला है. उसमें वह अटैकिंग पारी खेलते हुए नजर आए हैं.

युवा खिलाड़ी के बारे में अपना विचार साझा करते हुए संजय बांगड़ ने कहा, 'बेशक वह आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने के लिए जल्दबाजी करना सही नहीं रहेगा. मेरे ख्याल से अभी उन्हें घरेलू मैचों में और खेलने की जरूरत है, जिससे उन्हें पता चल सके कि वह जिस तरह से खेल रहे हैं, यही उनका असली खेल है या नहीं.'

Advertisement

संजय बांगड़ भारतीय टीम के पूर्व कोच रह चुके हैं. उन्होंने कहा, 'क्या भारतीय अंतरराष्ट्रीय टी20 टीम में इतनी जगह मौजूद है? क्योंकि लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन भी पूर्ण रूप से अपनी जगह स्थापित नहीं कर पाए हैं.'

Advertisement

एरोन फिंच ने भी बांगड़ की बातों पर सहमति जताते हुए कहा, 'आप एक युवा खिलाड़ी पर इतना दबाव नहीं बना सकते हैं. मेरे ख्याल से इस स्थिति में बेहतर होगा कि आप दबाव ना बनाएं उन्हें स्वतंत्र रूप से खेलने दें.'

Advertisement

फिंच ने आगे कहा, 'हमने देखा है कि ऐसे हालात में दबाव के कारण कई खिलाड़ी एक साल बाद वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं जैसा पहले करते थे. उनसे अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा हम तभी कर सकते हैं, जब हम उन्हें मुक्त होकर खेलने देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान का नाम...', पहलगाम अटैक पर शाहिद अफरीदी ने जो कहा, उसे सुन खून खौल उठेगा आपका, VIDEO

Featured Video Of The Day
PAK में समुद्र से आग बरसाएगा भारत, Indian Navy को मिलेगी ये घातक मशीन | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article