VIDEO: भारत के भविष्य की तूफानी छक्कों को देख दुनिया हुई हैरान, कुलदीप यादव को धो डाला

Priyansh Arya, Punjab Kings vs Delhi Capitals, 58th Match: भारत के भविष्य माने जाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने बीते कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुलदीप यादव के खिलाफ बैक टू बैक छक्के जड़े. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई उनका दीवाना हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियांश आर्या ने लगाए बैक टू बैक सिक्स

Priyansh Arya, Punjab Kings vs Delhi Capitals, 58th Match: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला बीते कल (आठ मई) पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा था. मगर यह मैच सुरक्षा कारणों की वजह से पूरा नहीं हो सका. पिछले मुकाबले का जरुर क्रिकेट प्रेमियों को परिणाम देखने को नहीं मिला. मगर मैच के दौरान जब तक पंजाब किंग्स की टीम ने बल्लेबाजी की. तब तक क्रिकेट प्रेमियों को मैदान में खूब छक्के-चौके देखने को मिले. खासकर युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की. वह देखने लायक थी. 

विपक्षी टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पारी का 10वां ओवर लेकर मैदान में आए कुलदीप यादव के खिलाफ प्रियांश काफी आक्रामक नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर खूबसूरत तरीके से दो बेहतरीन छक्के जड़े. जिसे देख वहां मौजूद हर कोई खुशी से झूम उठा. 

प्रियांश ने 205.88 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन 

मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 34 गेंदों का सामना किया. इस बीच 205.88 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को पांच चौके और छह बेहतरीन छक्के देखने को मिले. अपनी टीम के लिए वह 11वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. टी नटराजन ने उन्हें माधव तिवारी के हाथों कैच आउट करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.

जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं प्रियांश

आईपीएल के 18वें सीजन में प्रियांश आर्या का बल्ला जमकर चल रहा है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपनी टीम के लिए 12 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 12 पारियों में 34.75 की औसत से 417 रन निकले हैं. प्रियांश के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को जारी सीजन में अबतक एक शतक और दो अर्धशतक देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़ें- 'डरे पाकिस्तान वाले...', फैन के बयान ने जीता दिल, मैच रद्द होने के बाद जवाब सुन 56 इंच का हो जाएगा सीना, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में छिड़ी बहस
Topics mentioned in this article