Prithvi Shaw: "यह सभी को पता है कि..." पृथ्वी शॉ के IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर पूर्व चयनकर्ता के बयान ने मचाई सनसनी

Prithvi Shaw Unsold at IPL Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे थे. एक समय उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से होती थी, लेकिन अब ऐसा समय आ गया है कि इस क्रिकेटर को नीलानी में कोई खरीदने को तैयार नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ के नाम पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई

भारतीय बल्लेबाजी पृथ्वी साव दो दिन पहले एक यूट्यूब व्लॉग पर दिखाई दिए जहां उन्होंने सचिन तेंदुलकर से मिली सबसे अच्छी एक पंक्ति की सलाह के बारे में बात की. पच्चीस वर्षीय पृथ्वी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करण सोनावणे को उनके यूट्यूब चैनल 'फोकस्ड इंडियन' पर बताया कि इस महान बल्लेबाज ने उन्हें सलाह दी थी कि 'अनुशासन प्रतिभा को मात देता है'. पृथ्वी के लिए सोमवार का दिन मुश्किल रहा होगा क्योंकि जेद्दा में आईपीएल की बड़ी नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

भारत की 2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी को भारतीय क्रिकेट के अगले स्टार के रूप में देखा जा रहा था और छह सत्र पहले टेस्ट पदार्पण पर शतक लगाने के बाद उनसे उम्मीदें बढ़ गई थीं. शायद अब वह समय आ गया है जब उन्हें तेंदुलकर की सलाह को महज शब्दों तक सीमित नहीं रहने देना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए. नीलामी में दो बार उनका नाम आया और 75 लाख रुपये के आधार मूल्य के बावजूद उनके लिए एक भी बोली नहीं लगी.

एक टेबल पर सौरव गांगुली थे, दूसरी पर राहुल द्रविड़. आशीष नेहरा, पार्थिव पटेल, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और डेनियल विटोरी भी बोली लगाने के लिए सलाल दे रहे थे लेकिन पृथ्वी में किसी की भी दिलचस्पी नहीं थी. छह साल लंबा समय है और आईपीएल में नहीं बिकने के बाद पृथ्वी अब दोहरे पर खड़े हैं.

Advertisement

पृथ्वी को करीब से देखने वाले एक पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने पीटीआई से कहा,"पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स में रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स में ही उन्हें अपने अंडर-19 भारतीय कोच राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली से बातचीत करने का मौका मिला था." उन्होंने कहा,"मुंबई क्रिकेट में भी यह सभी को पता है कि तेंदुलकर ने भी उनसे बात की है. क्या ये दिग्गज मूर्ख हैं? क्या आपको उसमें कोई बदलाव दिखता है? अगर दिखता भी है तो वह स्पष्ट नहीं है."

Advertisement

भारतीय क्रिकेट में एक कहावत है कि धारणा प्रकाश से भी तेज चलती है और पृथ्वी के मामले में किसी भी तरफ से कोई सकारात्मक बात नहीं आ रही है. यहां तक ​​कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने उन्हें अनफिट होने के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए वापस बुला लिया. भारतीय क्रिकेट जगत में अगर किसी की कार्यशैली के बारे में बात जंगल में आग की तरह फैलती है तो लोग उस क्रिकेटर से जुड़ना नहीं चाहते.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ben Stokes: "छिपी हुई बात नहीं कि..." बेन स्टोक्स ने आईपीएल नीलामी से खुद के बाहर रहने पर कह दी बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 1, 2 या 3 नहीं बल्कि 13वीं बार आईपीएल नीलामी में बिका ये खिलाड़ी, लगती रही है करोड़ों की बोली

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Chhatarpur में 77 साल के बुजुर्ग को Doctor ने पीटा | Viral Video
Topics mentioned in this article