Ashwin 500 Wicket: अश्विन ने टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कही ये बात

Narendra Modi on Ravichandran Ashwin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अश्विन की यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा,"रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashwin 500 Wicket: अश्विन ने टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट के "असाधारण उपलब्धि " के लिए बधाई दी. अश्विन ने शुक्रवार को अपने ताज में एक और रत्न जोड़ लिया क्योंकि वह महान स्पिनर अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में 500 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए. स्टार स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट के बाद अश्विन ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 499 विकेट थे और तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जैसे ही उन्होंने जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया, वैसे ही उनके 500 टेस्ट विकेट पूरे हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अश्विन की यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा,"रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई. उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. वह आगे और उपलब्धियां हासिल करें, उन्हें मेरी शुभकामनायें."

Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने 98 टेस्ट में 500 विकटों का आंकड़ा छूआ है. इसके साथ ही वो सबसे तेज 500 विकटों के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे तेज गेंदबाज भी है. उन्होंने हमवतन अनिल कुंबले (105 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया और सूची में केवल महान मुथैया मुरलीधरन (87) से पीछे हैं.  अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे ऑफ स्पिनर हैं.  

Advertisement

अश्विन से पहले संन्यास ले चुके श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (517 विकेट) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.  अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं. वर्ष 2011 में पदार्पण करने वाले अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो भारत ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 445 रन बनाए. भारत के लिए रोहित शर्मा 131 रनों की पारी खेलकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 112, सरफराज खान ने 62, ध्रुव जुरेल ने 46 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेन डकेट के शतक के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 35 ओवरों में 207 रन बनाए. बेन डकेट 133 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें: सरफराज की बल्लेबाज़ी ने जीता आनंद महिंद्रा का दिल, तोहफे को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें: "सबसे पहले मैं यह...", अपने 500वें टेस्ट विकेट पर अश्विन ने कर दिया बड़ा ऐलान

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?
Topics mentioned in this article