हार्दिक पंड्या को क्यों नहीं मिली कप्तानी? सबका जवाब देंगे गंभीर और अगरकर, प्रेस कॉन्फ्रेंस की तारीख आई सामने

Press Conference of Gautam Gambhir and Ajit Agarkar in Mumbai: श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं. इस दौरान वह हाल ही में लिए गए फैसलों और आगामी रणनीतियों के बारे में जी खोलकर बातचीत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir

Press Conference of Gautam Gambhir and Ajit Agarkar in Mumbai: गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच बन चुके हैं. अहम पद पर पहुंचते ही उन्होंने टीम हित में कुछ बड़े फैसले लिए हैं. जिसके बाद कुछ लोग उनके फैसलों से सहमत नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ लोग नाखुश हैं. अगर आपको भी लगता है कि गंभीर ने कुछ फैसले गलत लिए हैं तो उसका जवाब वह जल्द ही देने वाले हैं. श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय कोच सोमवार (22 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं. इस दौरान वह हाल ही में लिए गए फैसलों और आगामी रणनीतियों के बारे में जी खोलकर बातचीत करने वाले हैं. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय : 22 जुलाई 2024 सुबह 10 बजे 

कौन करेगा संबोधित? : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर

कार्यक्रम का स्थान : ग्रैंड सैलून, ग्रैंड हयात, बीकेसी, मुंबई

भारतीय टीम को 27 जुलाई, 2024 से श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. आगामी दौरे पर रवाना होने से पहले टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर का प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया है. 

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम 

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज. 

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें- सीएसके में शामिल नहीं होंगे ऋषभ पंत, इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है दिल्ली कैपिटल्स


 

Featured Video Of The Day
Dhanteras 2025: कैसे होगी धनवर्षा, क्या खरीदना होगा शुभ..? ज्योतिषाचार्य से समझें | Diwali 2025