Virat Kohli Anushka Sharma Met Premanand Maharaj: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ एक बार फिर प्रेमानंद महाराज से मिलने वृन्दावन पहुंचे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों क्यूट कपल्स को महाराज जी के सामने दंडवत प्रणाम करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनके शिष्य प्रेमानंद महाराज जी से परिचय कराते हैं कि ये पहले भी यहां आ चुके हैं. जिसपर मुस्कुराते हुए गुरूजी उन्हें आशीर्वाद देते हैं और अपने पास बिठाते हैं.
अनुष्का शर्मा ने महराज जी से किया सवाल
बातचीत के दौरान अनुष्का शर्मा को महराज जी के सामने अपने दिल की भावनाएं जाहिर करते हुए देखा गया. उन्होंने कहा, 'पिछली बार (2023) जब मैं जब यहां आई थी तो मेरे मन में कुछ सवाल थे. मैं उन सवालों को पूछना चाहती थी. मगर साथ में जो लोग बैठे थे. उनके सवाल भी कुछ वैसे ही थे. दूसरी बार जब हम आपसे मिलने के लिए सोच रहे थे. उस दौरान मेरे मन में आपसे बातचीत चल रही थी.'
प्रेमानंद महाराज ने की विराट कोहली की प्रशंसा
बातचीत के दौरान आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी ने विराट कोहली के खेल की सराहना की. उन्होंने कहा, 'जब वह मैदान में क्रिकेट खेलते हैं तो पूरे देश को प्रसन्नता होती है. देश के लिए वह मैच जीतते है तो पूरा देश पटाखे फोड़ता है. क्या इनकी ये साधना नहीं है. भले ही यह केवल एक खेल हो. मगर जब वह जीतते हैं तो पूरा देश प्रसन्न हो जाता है.'
करीब 35 मिनट तक केली कुंज में रहे विराट-अनुष्का
बता दें आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी का आश्रम वृंदावन के वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर स्थित है. आश्रम केली कुंज नाम से जाना जाता है. जहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ करीब 35 मिनट तक रहे. इस दौरान नन्हें अकाय को आश्रम में खेलते कूदते हुए भी पाया गया.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई बुरी खबर, 152.5 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास