Ricky Ponting: "महानता की ओर ...", पोंटिंग के पंजाब किंग्स का कोच बनने पर प्रीति जिंटा हुईं गदगद, रिएक्शन हुआ वायरल

Ricky Ponting Punjab Kings: पोंटिंग के कोच बनने पर  प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल हो रहा है. प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में खास ऐलान भी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Preity Zinta reaction viral on Ricky Ponting

Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग  (Ricky Ponting Punjab Kings New Coach) को बुधवार को पंजाब किंग्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. वह इस आईपीएल टीम में अपने हमवतन ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे. पोंटिंग सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने के बाद पंजाब किंग्स से जुड़े हैं. पोंटिंग के कोच बनने पर टीम का मालकिन प्रीति जिंटा काफी खुश हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta Post viral) ने पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट शेयर कर पोंटिंग को पंजाब किंग्स टीम में शामिल होने पर रिएक्शन दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "  हमारे नए मुख्य कोच के रूप में पोंटिंग का हार्दिक स्वागत! आइए महानता की ओर बढ़ें." प्रीति जिंटा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 

पोंटिंग के कोच बनने पर  फ्रेंचाइजी के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, "हम रिकी को अगले चार सत्र के लिए हमारी टीम का मार्गदर्शन करने और उसे तैयार करने के लिए अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं. उनका अनुभव एक ऐसी टीम बनाने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है जो मैदान पर सफलता हासिल करें."

Advertisement

आईपीएल के एक सूत्र कहा कि टीम के बाकी के सहयोगी स्टाफ को लेकर फैसला पोंटिंग करेंगे. पोंटिंग के मार्गदर्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने प्रभावी प्रदर्शन किया था लेकिन आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई. टीम इस दौरान 2020 में फाइनल में भी पहुंची. वह इससे पहले मुंबई इंडियन्स के भी कोच रह चुके हैं. 

Advertisement

पंजाब की टीम भी 2008 में लीग की शुरुआत से आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और टीम के चार सह मालिकों को उम्मीद होगी कि पोंटिंग इस कमी को पूरा करेंगे. पंजाब की टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी और उसे टीम में लगातार बदलाव करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहा है.  टीम पिछले सात सत्र में शीर्ष पांच में भी जगह बनाने में नाकाम रही है और इस साल हुए पिछले सत्र में 10 टीमों के बीच नौवें स्थान पर रही. 

Advertisement

पोंटिंग ने टीम के बयान में भविष्य में खेलने की एक अलग शैली अपनाने का वादा किया.  पोंटिंग ने कहा, "मैं नई चुनौती लेने के लिए उत्साहित हूं. मैंने मालिकों और प्रबंधन के साथ आगे की योजनाओं पर बहुत अच्छी बातचीत की और टीम के लिए हमारे समान विजन को देखकर उत्साहित हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Election Results 2025: लिबरल और कंजर्वेटिव मे कांटे की टक्कर, बहुमत पर फंस सकता है पेंच
Topics mentioned in this article