Prabath Jayasuriya: घर के शेर का हुआ बुरा हाल, जो कभी नहीं हुआ, वैसी दुर्दशा हुई इस बार

Prabath Jayasuriya, Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब प्रभात जयसूर्या गॉल में खेलते हुए एक पारी में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Prabath Jayasuriya: घर के शेर का हुआ बुरा हाल, जो कभी नहीं हुआ, वैसी दुर्दशा हुई इस बार
Prabath Jayasuriya

Prabath Jayasuriya, Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है. जहां श्रीलंका के करिश्माई स्पिनर प्रभात जयसूर्या को पहली पारी में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है, जो बेहद हैरान कर देने वाली है. खबर लिखे जाने तक 33 वर्षीय खिलाड़ी ने श्रीलंका की तरफ से कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 38 पारियों में 31.41 की औसत से 116 सफलता हासिल हुई है. इन विकेटों में उन्होंने 80 विकेट केवल गॉल में चटकाए हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट मुकाबले में उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देख हर कोई हैरान है. पिछले 20 पारियों में यह पहली बार हुआ है जब प्रभात जयसूर्या को गॉल में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है. 

48 ओवर डाले, फिर भी नहीं मिली कोई सफलता 

17 जून से बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में प्रभात जयसूर्या ने अपनी टीम की तरफ से कुल 48 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 3.20 की इकोनॉमी से 154 रन खर्च किए. इसके बावजूद उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई. मैच के दौरान पहली पारी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज असिथा फर्नांडो रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 29.4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.90 इकोनॉमी से 86 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा मिलन रथनायके और थारिंदु रत्नायके ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की.

प्रभात जयसूर्या का टेस्ट करियर 

बात करें प्रभात जयसूर्या के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 38 पारियों में 31.41 की औसत से 116 सफलता हासिल हुई है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो बार 10, जबकि 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. रेड बॉल क्रिकेट में उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 52 रन खर्च कर सात विकेट है. 

यह भी पढ़ें- Tim David: पंजाब किंग्स की टीम में पहुंचे टिम डेविड, जानें पिछली टीम से क्यों टूटा रिश्ता
 

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: शहरों को जलजमाव से मुक्ति का फॉर्मूला | Weather Update | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article