Special Story: महान पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खतरनाक भारतीय स्पिनर से क्यों पूछा रूम नंबर, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

पड़ोसी मुल्कों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला सिर्फ बैट और बॉल की लड़ाई ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के बीच होने वाली गरमा-गर्मी के लिए भी काफी मशहूर है. लेकिन इनमें से कुछ काफी मजेदार भी होते हैं और ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Special Story: मियादाद ने दिलीप से क्यों पूछा - तेरा नंबर क्या है

इस बात में तो कोई शक ही नहीं है कि क्रिकेट के मैदान पर सबसे बड़ा मुकाबला 'भारत बनाम पाकिस्तान' ही है. पड़ोसी मुल्कों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला सिर्फ बैट और बॉल की लड़ाई ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के बीच होने वाली गरमा-गर्मी के लिए भी काफी मशहूर है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में झड़प और तनाव बहुत ही आम बात है. गौतम गंभीर-शाहिद अफरीदी, वीरेंद्र सहवाग-शोएब अख्‍तर, हरभजन-शोएब अख्‍तर सहित मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कई ऐसे वाक्ये हुए हैं, जहां खिलाड़ी बीच मैदान पर ही भिड़ते हुए दिखाई दिए हैं. मैदान पर जीत की इस कश्मकश के लिए दोनों टीमें 'साम-दाम-दंड-भेद' तक अपनाने के लिए तैयार रहती हैं. हालांकि, मैदान पर हुए ये किस्से हमेशा ही ज्यादा इंटेंस नहीं होते. इनमें से कुछ काफी मजेदार भी होते हैं और ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं.

"तेरा रुम नंबर क्या है"

एक टेस्ट मैच के लिए बेंगलुरु में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थीं. इस सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाज दिलीप दोषी वापसी कर रहे थे. मियादाद को पता था कि इस पिच पर दोषी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने दिलीप दोषी को डिमोटिवेट करने के लिए एक ट्रिक अपनाई.

Advertisement

मैच में बल्लेबाजी के दौरान जावेद मियांदाद ने गेंद को दिलीप दोषी की तरफ खेलकर उनसे पूछा - 'तेला लूम नंबर क्या है' मतलब तेरा रुम नंबर क्या है. दरअसल, मियादाद थोड़ा तुतलाते थे. यह सिलसिला काफी देर तक चला. इस बीच सैयद किरमानी बार-बार स्लिप में खड़े सुनील गावस्कर से पूछ भी रहे थे कि यह सब क्या चल रहा है. लेकिन गावस्कर ने कहा कि खेल पर ध्यान दो क्योंकि ये सब मियादाद की खिलाड़ियों को परेशान करने की ट्रिक्स हैं.

Advertisement

इसके बाद दिलीप ने कुछ देर तो मियादाद की इस हरकत को नजरअंदाज किया, लेकिन आखिरकार उनका सब्र जवाब दे गया और उन्होंने झल्लाते हुए पूछा, ' मेरे रूम नंबर का तुझे क्या करना है?" इसके जवाब में जावेद ने कहा, 'तेले लूम में मेलेको को सिक्स मालने का है' मतलब मुझे तेरे रूम में छक्का मारना है.

Advertisement

हरकतों से भी ध्यान भटकाते थे मियादाद

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बात का जिक्र एक टीवी शो पर किया था. इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि गेंदबाजों को डिस्टर्ब करने के लिए मियादाद अक्सर यह तरकीब अपनाते थे. लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी इसे समझ नहीं पाते और गुस्से में अपना ध्यान भटका लेते थे, जिसका फायदा जावेद मियादाद को होता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: साल 2003 के विश्व कप में 'I Can, We Can' मंत्र के सहारे फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया: Sachin Tendulkar

यह भी पढ़ें: "आपका क्या मतलब है.." शॉर्ट बॉल को लेकर पूछे सवाल पर भड़के श्रेयर अय्यर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाई खरी-खरी, Video

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9
Topics mentioned in this article