भारत की 'विराट' जीत के साथ WC फाइनल में एंट्री पर PM Modi समेत इन नेताओं ने दी टीम इंडिया को बधाई

भारतीय टीम ने बुधवार को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने भारत को जीत की बधाई दी है

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड 327 रन ही बना पाई. भारत के लिए मैच में मोहम्मद शमी ने सात विकेट हासिल किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. भारत इस जीत के साथ ही चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं टीम इंडिया आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, ऐसे में टीम इंडिया 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस जीत के साथ टीम इंडिया को सब तरफ से बधाईयां मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"टीम इंडिया को बधाई. भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं."

Advertisement

राहुल गांधी ने कही ये बात

Advertisement

राजनाथ सिंह ने लिखी ये बात

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई..

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत को ऐतिहासिक विजय बताया है.


अमित शाह ने ट्वीट कर कहा,"बॉस की तरह फाइनल में प्रवेश किया. क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है. अंतिम मुकाबले के लिए शुभकामनाएं. चलो कप हासिल करें."

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने भी भारत को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी है.  

Featured Video Of The Day
Mumbai: ये कैसी आर्थिक राजधानी? VIP इलाके में Washroom के लिए Protest, 1200 परिवार खुले में शौच को मजबूर
Topics mentioned in this article