आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड 327 रन ही बना पाई. भारत के लिए मैच में मोहम्मद शमी ने सात विकेट हासिल किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. भारत इस जीत के साथ ही चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं टीम इंडिया आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, ऐसे में टीम इंडिया 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस जीत के साथ टीम इंडिया को सब तरफ से बधाईयां मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"टीम इंडिया को बधाई. भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं."
राहुल गांधी ने कही ये बात
राजनाथ सिंह ने लिखी ये बात
अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई..
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत को ऐतिहासिक विजय बताया है.
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा,"बॉस की तरह फाइनल में प्रवेश किया. क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है. अंतिम मुकाबले के लिए शुभकामनाएं. चलो कप हासिल करें."
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने भी भारत को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी है.