Champions Trophy 2025: पीयूष चावला ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी टीम इंडिया की धाकड़ प्लेइंग 11

Piyush Chawla Picks His Playing XI For India: पीयूष चावला ने भारतीय टीम के शुरूआती मुकाबलों के लिए अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. जिसमें युवा, अनुभवी एवं मैच विनर खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Piyush Chawla

Piyush Chawla Picks His Playing XI For India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. टूर्नामेंट के दूसरे ही मुकाबले में भारतीय टीम की पहली भिड़ंत बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला ने शुरूआती मुकाबलों के लिए अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. जिसमें युवा, अनुभवी एवं मैच विनर खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल नजर आ रहा है. 

36 लेग स्पिनर ने शीर्ष क्रम के लिए तीन स्टार खिलाड़ियों को अपने बेड़े में जगह दी है. जिसमें कैप्टन रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का नाम शामिल है. देश की यह तिकड़ी अपने अनुभव के अलावा टीम में निरंतरता, आक्रामकता और ठोस नींव रखने के लिए मशहूर है. 

हाल के दिनों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी वनडे में देश की पसंदीदा जोड़ी रही है, जबकि नंबर 3 पर कोहली की मौजूदगी स्थिरता और जरूरत पड़ने पर पारी को संभालने की क्षमता सुनिश्चित करती है.

मध्यक्रम की जिम्मेदारी चावला ने इन दो खिलाड़ियों के कंधे पर डाली 

मध्यक्रम की जिम्मेदारी पीयूष चावला ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के कंधों पर रखी है. अय्यर नंबर चार पर स्पिन के साथ-साथ पेस अटैक को खेलने में बखूबी माहिर हैं. वहीं राहुल की अनुकूलन क्षमता और बड़े टूर्नामेंटों में अनुभव बल्लेबाजी लाइनअप को और मजबूत बनाती है. 

टीम में तीन ऑलराउंडर को किया शामिल 

पियूष चावला ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमें हार्दिक पंड्या के अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. ये तीनो खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई लाते हैं. 

चावला ने इन तीन गेंदबाजों पर जताया भरोसा 

गेंदबाजी के लिए चावला ने कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (अगर फिट हैं) का चुनाव किया है. हालांकि, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. शमी की सटीक गेंदबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है.

Advertisement

वहीं कुलदीप बीच के ओवरों में जिस तरह से विकेट निकालते हैं. वह काबिलेतारीफ है. बुमराह के प्रदर्शन से पूरी दुनिया वाकिफ है. मगर चोट की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जो दुखद है. 

यह भी पढ़ें- 630 से ज्यादा विकेट और 6000 से अधिक रन बनाने वाले दिग्गज की राजस्थान रॉयल्स में हुई एंट्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: देशभर से Pakistani नागरिकों के भारत छोड़ने की Deadline खत्म
Topics mentioned in this article