Pitch Invader during NZ vs BAN match in Rawalpindi: रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. बता दें कि जब रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैदान के अंदर एक शख्स घुस आया और सीधे न्यूजीलैंड बल्लेबाज की ओर जाकर उसे गले लगाने की कोशिश करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अनजान शख्स जब मैदान पर आया तो उसे देखकर रविंद्र एक पल के लिए सहम से गए थे. हालांकि मैदान पर शख्स को देख सिक्योरिटी गार्ड एक्शन में आए और उस शख्स को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. लेकिन इस वीडियो ने पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.
पीसीबी (PCB on Pitch Invader) ने इस मामले में एक बयान जारी किया है और कहा है कि 'वे सभी वेन्यू पर खेल के मैदान के आसपास सुरक्षा कड़ी कर रहे है." पीसीबी ने कल हुए सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है, जब एक दर्शक खेल के मैदान में घुस गया था. PCB ने कहा, "खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हमने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम किया है, जिन्होंने सभी वेन्यू प के आसपास सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण उपायों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है."
शख्स को पीसीबी ने किया बैन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस अनजान शख्स को पाकिस्तान के सभी क्रिकेट वेन्यू में प्रवेश करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, इसमें शामिल शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट वेन्यू में प्रवेश करने से स्थायी रूप से बैन करने का फैसला लिया गया है. पीसीबी ने कहा, "भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए, पीसीबी सुरक्षा एजेंसियों और स्थल अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा और उसे सुदृढ़ करने के लिए काम कर रहा है." बता दें कि इस घटना के बाद रवींद्र, काफी निराश नजर आए थे.
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड
वहीं, बांग्लदेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में कीवी टीम 5 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा. जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेलने वाली है.