चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक, लाइव मैच में मैदान पर घुसा अनजान शख्स, मचा बवाल

Pitch Invader viral video: रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैदान के अंदर एक शख्स घुस आया और सीधे न्यूजीलैंड बल्लेबाज की ओर जाने लगा, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NZ vs BAN, Pitch Invader viral video:

Pitch Invader during NZ vs BAN match in Rawalpindi:  रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. बता दें कि जब रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैदान के अंदर एक शख्स घुस आया और सीधे न्यूजीलैंड बल्लेबाज की ओर जाकर उसे गले लगाने की कोशिश करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अनजान शख्स जब मैदान पर आया तो उसे देखकर रविंद्र एक पल के लिए सहम से गए थे. हालांकि मैदान पर शख्स को देख सिक्योरिटी गार्ड एक्शन में आए और उस शख्स को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. लेकिन इस वीडियो ने पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. 

पीसीबी (PCB on Pitch Invaderने इस मामले में एक बयान जारी किया है और कहा है कि 'वे सभी वेन्यू पर खेल के मैदान के आसपास सुरक्षा कड़ी कर रहे है." पीसीबी ने कल हुए सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है, जब एक दर्शक खेल के मैदान में घुस गया था. PCB ने कहा,  "खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हमने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम किया है, जिन्होंने सभी वेन्यू प के आसपास सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण उपायों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है."

Advertisement

शख्स को पीसीबी ने किया बैन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस अनजान शख्स को पाकिस्तान के सभी क्रिकेट वेन्यू में प्रवेश करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, इसमें शामिल शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट वेन्यू में प्रवेश करने से स्थायी रूप से बैन करने का फैसला लिया गया है.  पीसीबी ने कहा, "भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए, पीसीबी सुरक्षा एजेंसियों और स्थल अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा और उसे सुदृढ़ करने के लिए काम कर रहा है." बता दें कि इस घटना के बाद रवींद्र, काफी निराश नजर आए थे. 

Advertisement

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड

वहीं, बांग्लदेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में कीवी टीम 5 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा. जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेलने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Olive Ridley Turtles in Odisha: 9000 किमी की दूरी तय कर मेक्सिको से इंडिया आए मेहमान