VIDEO: '4,6,4,4...' फिल साल्ट का तूफानी अर्धशतक, मैदान में ऐसे दिखाई आतिशबाजी

Phil Salt Half Century vs KKR IPL 2025: साल्ट की दमदार बल्लेबाज़ी और विराट कोहली के साथ उनकी केमेस्ट्री मैदान पर खूब जमती हुई नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Phil Salt Half Century vs KKR IPL 2025

Phil Salt Half Century vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक और रोमांचक मुकाबले (KKR vs RCB) के दौरान इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. साल्ट ने मैदान पर आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. साल्ट ने अपनी पारी के दौरान 31 गेंद खेलकर 56 रन बनाये. उनकी इस तूफानी पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 180.65 का रहा.  

विराट कोहली के साथ मिलकर किया धमाका

लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट और विराट कोहली दोनों ही बेहद आक्रामक मूड में नजर आए. दोनों बल्लेबाजों ने केकेआर (KKR) के गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और तेजी से रन बनाए. और इसी के साथ आरसीबी ने अपने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा 80 रन बिना किसी नुकसान के बनाया.

Advertisement

आईपीएल में आरसीबी के लिए बड़ा पॉवरप्ले स्कोर

92/1 vs GT, बेंगलुरु, 2024
80/0 vs KKR, कोलकाता, 2025
79/1 vs KTK, बेंगलुरु, 2011
79/0 vs SRH, बेंगलुरु, 2024

साल्ट की यह पारी उनकी दमदार फॉर्म को दर्शाती है और यह उनके लिए आईपीएल 2025 में एक शानदार शुरुआत मानी जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pakistan LOC Firing | Pahalgam Attack | Indus Water Treaty | Pakistan | PM Modi