PAK ने खराब पिचों को ठीक करने के लिए किया ICC का रुख, आकिब जावेद ने कहा भारतीय क्यूरेटरों को बुला लो

पहले दो टेस्ट मैचों में कुल आठ शतक लगे जिनमें से छह शतक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने लगाये. आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दो शतक कराची में लगाये. दोनों मैच में 2300 से अधिक रन बने.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पहले दो टेस्ट मैचों में कुल आठ शतक लगे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
  • कराची टेस्ट हुआ ड्रॉ
  • खराब पिच को लेकर मचा बवाल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर अभी तक खेले गए दोनों टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. पहले दो टेस्ट मैचों के लिये तैयार की गयी पिचों को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की तैयारियों पर नजर रखने के लिये आईसीसी अकादमी के पूर्व मुख्य क्यूरेटर टोबी लम्सडेन से मदद मांगी है. 

यह पढ़ें- PAK vs AUS 2nd Test: बाबर आजम ने वह कर डाला, जो टेस्ट इतिहास के 145 साल में कोई नहीं कर सका, नया रिकॉर्ड

पहले दो टेस्ट मैचों में कुल आठ शतक लगे जिनमें से छह शतक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने लगाये. आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दो शतक कराची में लगाये. दोनों मैच में 2300 से अधिक रन बने. रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 14 विकेट गिरे जबकि कराची में दूसरे मैच में 28 विकेट गिरे. पीसीबी ने पुष्टि की है कि लम्सडेन 10 दिन के लिये लाहौर पहुंच गये हैं और वह तीसरे टेस्ट मैच के लिये पिच तैयार करने में स्थानीय क्यूरेटरों की मदद करेंगे. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा कि पीसीबी को स्पिनरों की मददगार पिच तैयार करने के लिये भारतीय क्यूरेटरों की मदद लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: झारखंड जीता, लेकिन मैच को कुछ ऐसे मजाक बना दिया, क्या बीसीसीआई संज्ञान लेगा?

आकिब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-कहीं जाने की जरूरत नहीं. मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई आदि के क्यूरेटरों से पता करें कि वे टर्न लेने वाली पिच कैसे तैयार करते हैं जिन पर भारतीय स्पिनर हावी रहते हैं. मुझे हैरानी है कि अब तक पाकिस्तान टर्न लेने वाली पिच तैयार नहीं कर पाया जिनसे हमारे स्पिनरों को मदद मिलती.

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
पहला National Film Award मिलने पर Vikrant Massey के मन में क्या चल रहा था? Exclusive बातचीत