PCB का दान या बदहाली? भारत और पाकिस्तान मैच में मिलने वाले 30 वीआईपी सीट्स की पेशकश को ठुकराया

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी की तरफ से मिलने वाले 30 वीआईपी सीट्स की पेशकश को ठुकरा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PCB का दान या बदहाली? भारत और पाकिस्तान मैच में मिलने वाले 30 वीआईपी सीट्स की पेशकश को ठुकराया
Mohsin Naqvi

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी की तरफ से मिलने वाले 30 वीआईपी सीट्स की पेशकश को ठुकरा दिया है. ये सीट्स भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के थे. 

23 फरवरी को आमने-सामने होने वाली है टीम इंडिया और पाकिस्तान 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होनी वाली है. दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि दुनिया भर के वीआईपी खास मौके पर दुबई में मौजूद रहेंगे.

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान सबकी निगाहें जितना खिलाड़ियों के ऊपर रहेगी. उतना ही स्टैंड्स में मौजूद वीआईपी लोगों पर भी टिकी रहेगी. हालांकि, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी से खास गुजारिश करते हुए सबको हैरान कर दिया है. उनका कहना है कि आईसीसी सभी वीआईपी सीटों की टिकटों को बेचकर मिली राशि को उनके बोर्ड के खाते में डाल दे.

30 वीआईपी सीट्स की कीमत  

आपको जानकर हैरानी होगी कि 30 वीआईपी टिकटों की कीमत चार लाख दिरहम है. भारतीय रुपयों में देखें तो यह राशि करीब 94 लाख रूपये के आसपास है. वहीं पाकिस्तानी रूपये में यह राशि तीन करोड़ के पार चली जाती है. 

पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों की माने तो पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी आम स्टैंड्स में फैंस के साथ मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं. हालांकि, इस खबर के और भी पहलू हैं. मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. जिसे राजनीति कदम माना जा रहा है. 

वनडे में दोनों टीमों की भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां सीजन वनडे प्रारूप में खेला जाएगा. ऐसे में बात करें भारत और पाकिस्तान की वनडे में भिड़ंत के बारे में तो दोनों टीमों के बीच अबतक 135 मैच खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया को 57 मुकाबलों में कामयाबी मिली है. वहीं पाकिस्तान ने 73 मैचों में बाजी मारी है. इसके अलावा पांच मैच बेनतीजा रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, कौन है वनडे फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज? वीरेंद्र सहवाग ने बताया

Featured Video Of The Day
World Sleep Day 2025: विश्व नींद दिवस क्या है? जानें इसका इतिहास | EXPLAINER
Topics mentioned in this article