अब दिग्गज क्या कहेंगे..." कोहली के बल्ले से निकला "विराट रिकॉर्ड", 17 साल के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने

Virat Kohli: कोहली वीरवार को शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए, लेकिन उनके चाहने वालों को बहुत ही बढ़िया चीज हाथ लग गई. और यह आई एक बड़े रिकॉर्ड के रूप में

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: कोहली के बल्ले से बहुत ही स्पेशल रिकॉर्ड निकला है
नई दिल्ली:

अब जबकि टीम इंडिया धीरे-धीरे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की ओर चल पड़ी है, तो भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकल रहीं लपटें और ऊंची होती जा रही हैं. वीरवार को धर्मशाला (Dharshala) में खेले गए मुकाबले में कोहली ने 47 गेंदों पर 6 छक्कों और 7 चौों से 92 रन बनाए. कोहली के फैंस इस बात से खासे दुखी दिखाई पड़े कि उनका हीरो सिर्फ आठ रन से शतक से चूक गया, लेकिन उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर डाला, जिसे पीछे छोड़ने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाएंगे. कौन तोड़ेगा इस रिकॉर्ड को? जारी संस्करण में कोहली ने 12 मैचों में इतनी ही पारियों मे छह सौ रन का आंकड़ा छू लिया है. इसमें उन्होंने 5 अर्द्धशतक और 1 शतक से अभी तक 634 रन बना लिए हैं. और वह रन बनाने के मामले में सबसे टॉप पर हैं. उनका औसत भी सबसे ज्यादा 70.44 का है, लेकिन रिकॉर्ड की असल वजह कुछ और ही है. और यह है कोहली आईपीएल के इतिहास में 153.51 के स्ट्राइक-रेट से छह सौ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. और इसके बाद तो उनके चाहने वालों को मौका मिला गया है. समझ रहे हैं न आप!

T20 WC से पहले युवराज ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया मौजूदा पीढ़ी का 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज', खौफ खाते हैं विश्व क्रिकेट के बड़े गेंदबाज़

यह पोस्ट देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे

Advertisement

बस आप देखते रहें और चीजों को समझते रहें

Advertisement

ये भाई साहब घटना को अलग ही नजरिए से देख रहे हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Hardoi की लुटेरी दुल्हन का कैसे हुआ पर्दाफाश | Crime | Hindi News | Latest Updates