9 months ago

PBKS vs MI, IPL 2024: मुल्लांपुर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है. एमआई की ओर से दिए गये 193 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 19.1 ओवरों में 183 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 9 रन से नजदीकी जीत मिली. 

आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने जीता दिल 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की तरफ से आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह जबर्दस्त लय में नजर आए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. टीम के लिए आशुतोष ने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंद में 61 रन कि जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके एवं 7 बेहतरीन छक्के निकले. 

आशुतोष शर्मा के अलावा शशांक सिंह ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद में 164 की स्ट्राइक रेट से 41 रन का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हरप्रीत बराड़ (21) और हरप्रीत सिंह भाटिया (13) ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे. 

192 रन बनाने में कामयाब हुई थी मुंबई 

इससे पहले मुल्लांपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 192 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे. यादव ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद में 78 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 36 और तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया.

मुंबई की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कोएत्जी का रहा जलवा 

मुंबई इंडियंस की तरफ से आज के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी का जलवा रहा. दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 3-3 सफलता की. उनके अलावा आकाश मधवाल, हार्दिक पंड्या और श्रेयस गोपाल ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए. बुमराह ने जहां आज के मुकाबले में 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च किए. वहीं कोएत्जी ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 32 रन लुटा दिए.

पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल रहे सबसे सफल गेंदबाज 

पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे गेंदबाज हर्षल पटेल रहे. उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 सफलता की. उनके अलावा कैप्टन सैम कर्रन ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट चटकाए.

बुमराह बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

मुंबई की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उन्होंने नाजुक परिस्थितियों में विकेट चटकाने के अलावा काफी किफायती गेंदबाजी की. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. LIVE SCORE BOARD

Punjab Kings vs Mumbai Indians |

Apr 18, 2024 23:41 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: मुंबई इंडियंस को मिली जीत, लेकिन आशुतोष और शशांक ने जीता दिल

मुल्लांपुर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है. एमआई की  ओर से दिए गये 193 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 19.1 ओवरों में 183 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 9 रन से नजदीकी जीत मिली. 

Apr 18, 2024 23:34 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: हरप्रीत बराड़ आउट, पंजाब किंग्स को लगा नौवां झटका

पंजाब किंग्स की टीम को नौवां झटका हरप्रीत बराड़ के रूप में लगा है. बराड़ नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 21 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 18.4 ओवर की समाप्ति के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन है.

Apr 18, 2024 23:27 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: बेहद रोमांचक हुआ पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर में खेला जा रहा मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पंजाब की टीम को जीत के लिए आखिरी के 12 गेंदों पर 23 रन की जरूरत है. मैदान में हरप्रीत बराड़ (07) और हर्षल पटेल (01) क्रीज पर मौजूद हैं. 

Apr 18, 2024 23:24 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: आशुतोष शर्मा आउट, पंजाब को लगा आठवां झटका

पंजाब किंग्स की टीम को आठवां बड़ा झटका आशुतोष शर्मा के रूप में लगा है. शर्मा अपनी टीम के लिए आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में 61 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्जी के तीसरे शिकार बने हैं. टीम को फिलहाल जीत के लिए 17 गेंद में 25 रन की जरूरत है. 

Apr 18, 2024 23:12 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: आशुतोष शर्मा ने आईपीएल करियर का जड़ा पहला अर्धशतक

पंजाब किंग्स के निचले क्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह अपनी टीम के लिए 24 गेंद में 245.83 की स्ट्राइक रेट 59 रन की नाबाद पारी खेलकर मैदान में जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले हैं.

Apr 18, 2024 23:05 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: पंजाब को जीत के लिए 30 गेंद में 52 रन की जरुरत

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम ने 15 ओवरों की समाप्ति के बाद 141 रन बनाए हैं. इस बीच उसे 7 बड़े झटके भी लगे हैं. टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो आखिरी के 30 गेंदों पर 52 रन बनाने होंगे. क्रीज पर फिलहाल आशुतोष शर्मा (47) और हरप्रीत बराड़ (10) मौजूद हैं. 

Advertisement
Apr 18, 2024 22:50 (IST)

PBKS vs MI LIVE Score, IPL 2024: सातवां गया !

12.1: शशांक 41 रन बनाकर आउट, पंजाब का सातवां विकेट गिरा. बुमराह की स्लोअर पर बल्ला  फेंका शशांक ने..बहुत दूर से खेल गए..गेंद चांद-तारा बन गई, लेकिन सर्किल में ही रह गई..एक अच्छा मैच मिडविकेट से दौड़कर आए तिलक वर्मा ने पकड़ा. बनाए 25 गेंदों पर 41 रन

Apr 18, 2024 22:36 (IST)

PBKS vs MI LIVE Score, IPL 2024: पंजाब का छठा विकेट गिरा

 9.2: पंजाब को लगा छठा झटका, जितेश शर्मा 9 ही रन बना  सके. जितेश को आकाश मधवाल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया

Advertisement
Apr 18, 2024 22:21 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: पंजाब किंग्स की आधी टीम लौटी पवेलियन, हरप्रीत सिंह भाटिया हुए आउट

पंजाब किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. टीम को पांचवां झटका हरप्रीत सिंह भाटिया के रूप में लगा है. भाटिया पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 13 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बने हैं. गोपाल ने उन्हें अपनी गेंद पर शानदार तरीके से कैच पकड़ते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 6.5 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 49 रन है. 

Apr 18, 2024 22:12 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: पॉवरप्ले में ही पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी चरमराई, शशांक पर टिकी सबकी नजर

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद भयावह हुई है. टीम ने पहले पॉवरप्ले में ही अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. मौजूदा समय में शशांक सिंह (12) और हरप्रीत सिंह भाटिया (12) पारी को संवारने में जुटे हुए हैं. टीम का स्कोर 40 रन है. आउट होने वाले खिलाड़ी राइली रूसो (01), प्रभसिमरन सिंह(0), सैम कर्रन (06) और लियाम लिविंगस्टोन (01) हैं.

Advertisement
Apr 18, 2024 22:07 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: पंजाब ने 5 ओवर में बनाए 39 रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने शुरुआती 5 ओवरों में 39 रन बनाए हैं. इस बीच टीम को 4 बड़े झटके भी लगे हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी राइली रूसो (01), प्रभसिमरन सिंह(0), सैम कर्रन (06) और लियाम लिविंगस्टोन (01) हैं.

Apr 18, 2024 21:57 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: पंजाब को लगा चौथा झटका, लियाम लिविंगस्टोन हुए आउट

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. टॉप क्रम के 4 प्रमुख बल्लेबाज महज 2.1 ओवरों में पवेलियन लौट गए हैं. टीम का स्कोर 14 रन है. मौजूदा समय में हरप्रीत सिंह भाटिया और शशांक सिंह पारी को संभालने में जुटे हुए हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी राइली रूसो (01), प्रभसिमरन सिंह(0), सैम कर्रन (06) और लियाम लिविंगस्टोन (01) हैं.

Advertisement
Apr 18, 2024 21:53 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: कैप्टन सैम कर्रन भी हुए आउट, पंजाब को लगा तीसरा झटका

पंजाब किंग्स की टीम को तीसरा बड़ा झटका कप्तान सैम कर्रन के रूप में लगा है. कर्रन पारी का आगाज करते हुए 7 गेंद में 6 रन बनाकर बुम्राह के दुसरे शिकार बने हैं. 

Apr 18, 2024 21:51 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने राइली रूसो को किया बोल्ड, पंजाब कि बल्लेबाजी चरमराई

पंजाब किंग्स की टीम को दूसरा झटका राइली रूसो के रूप में लगा है. रूसो टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंद में महज 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैं. बुमराह ने उन्हें बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Apr 18, 2024 21:45 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: पंजाब को पहला झटका, प्रभसिमरन सिंह शून्य पर आउट

पंजाब किंग्स की टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा है. प्रभसिमरन पारी का आगाज करते हुए पहली ही गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी का शिकार बने हैं. कोएत्जी ने उन्हें ईशान किशन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 0.3 की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन है. 

Apr 18, 2024 21:40 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: पंजाब के लिए सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह कर रहे हैं पारी का आगाज

मुंबई इंडियंस की तरफ से दिए गए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की तरफ से सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह मैदान में आए हैं. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी पहला ओवर डाल रहे हैं. 

Apr 18, 2024 21:26 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: मुंबई ने पंजाब के सामने बनाए 192 रन, सूर्यकुमार यादव का रहा जलवा

मुल्लांपुर में टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए आज के मुकाबले में सर्वोच्च स्कोरर सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 53 गेंदों का सामना किया. इस बीच 147.17 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने 18 गेंद में नाबाद 34 और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज करते हुए 25 गेंद में 36 रन का योगदान दिया.

Apr 18, 2024 21:23 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: हर्षल पटेल के तीसरे शिकार बने रोमारियो शेफर्ड

छठवें बल्लेबाज के रूप में रोमारियो शेफर्ड आउट हुए हैं. शेफर्ड ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 2 गेंद का सामना किया. इस बीच 1 रन बनाकर हर्षल पटेल के तीसरे शिकार बने.

Apr 18, 2024 21:20 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: मुंबई को लगा पांचवां झटका, टिम डेविड आउट

मुंबई इंडियंस की टीम को पांचवां झटका टिम डेविड के रूप में लगा है. डेविड छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंद में 14 रन बनाकर हर्षल पटेल के दुसरे शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 19.2 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन है.

Apr 18, 2024 21:09 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: फिर से सस्ते में पवेलियन चलते बने कैप्टन हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस की टीम को चौथा कैप्टन हार्दिक पंड्या के रूप में लगा है. पंड्या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंद में 10 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए हैं. पटेल ने उन्हें हरप्रीत बराड़ के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 18 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन है. 

Apr 18, 2024 21:01 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: शतक से चूके सूर्यकुमार यादव, सैम कर्रन ने लौटाया पवेलियन

मुंबई इंडियंस की टीम को तीसरा बड़ा झटका अच्छे लय में नजर आ रहे मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है. यादव अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद में 78 रन बनाकर सैम कर्रन का शिकार बने हैं. कर्रन ने उन्हें प्रभसिमरन सिंह के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Apr 18, 2024 20:59 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: शतक के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव

मुल्लापुर में सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपनी टीम के लिए कुल 51 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 152.94 की स्ट्राइक रेट से 78 रन निकले हैं. यादव अपने दुसरे आईपीएल शतक के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.

Apr 18, 2024 20:47 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: बड़े स्कोर की तरफ से बढ़ रही है मुंबई, 15 ओवर में ठोके 130 रन

मुंबई इंडियंस की टीम ने 15 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं. मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव (67) और तिलक वर्मा (17) क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (36) और ईशान किशन (08) हैं. 

Apr 18, 2024 20:35 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: मुंबई के 100 रन हुए पूरे

मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस आंकड़े तक पहुंचने में उसे 11.5 ओवरों का सामना करना पड़ा है.

Apr 18, 2024 20:31 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: मुंबई को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए आउट

मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है. शर्मा पारी का आगाज करते हुए 25 गेंद में 36 रन बनाकर हरप्रीत बराड़ का शिकार बने हैं. बराड़ ने उन्हें सैम कर्रन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 11.4 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन है.

Apr 18, 2024 20:23 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा आईपीएल करियर का 23वां अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुल्लापुर में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 23वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह अपनी टीम के लिए 34 गेंद में 50 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5चौके और 2 छक्के निकले हैं.

Apr 18, 2024 20:20 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: मुंबई ने 10 में ठोके 86 रन, रोहित-सूर्या क्रीज पर मौजूद

मुल्लांपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले 10 ओवर में 86 रन बनाए हैं. टीम के लिए रोहित शर्मा (29) और सूर्यकुमार यादव (49) क्रीज पर मौजूद हैं.

Apr 18, 2024 20:09 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: रोहित-यादव की जोड़ी क्रीज पर जमीं, मुंबई की बेहतरीन शुरुआत

रोहित शर्मा (27) और सूर्यकुमार यादव (33) की जोड़ी मैदान में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है. टीम को पहला झटका महज 18 रन के योग पर लग गया था. हालांकि इस जोड़ी ने मोर्चा बखूबी संभाल लिया है. टीम का स्कोर 8 ओवरों की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन है. 

Apr 18, 2024 20:00 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: पहले पॉवरप्ले में 54 रन बनाने में कामयाब रही मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी पारी का पहला पॉवरप्ले समाप्त हो चुका है. एमआई की टीम पहले पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए मौजूदा समय में रोहित शर्मा (24) और सूर्यकुमार यादव (22) क्रीज पर मौजूद हैं. 

Apr 18, 2024 19:55 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: मुंबई इंडियंस ने 5 ओवर में ठोके 43 रन

मुंबई इंडियंस की टीम ने मुल्लांपुर में टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 5 ओवरों में 43 रन बनाए हैं. इस बीच उन्हें ईशान किशन (08) के रूप में एक झटका लगा है. मौजूदा समय में रोहित शर्मा (18) और सूर्यकुमार यादव (17) क्रीज पर मौजूद हैं.

Apr 18, 2024 19:41 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका, ईशान किशन आउट

मुंबई इंडियंस की टीम को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा है. किशन पारी का आगाज करते हुए 8 गेंद में 8 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 2.1 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन है.

Apr 18, 2024 19:39 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: रोहित और किशन ने बदला गियर

पंजाब किंग्स की तरफ से दूसरा ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर में एमआई के बल्लेबाज 2 चौके की मदद से कुल 11रन बटोरने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर 2 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 18 रन है. 

Apr 18, 2024 19:33 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर, लिविंगस्टोन के हाथ में गेंद

मुंबई के लिए पारी का आगाज करने रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन करने आए हैं. वहीं विपक्षी टीम के लिए पहला ओवर लियाम लिविंगस्टोन डाल रहे हैं.

Apr 18, 2024 19:28 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: धवन को नहीं मिली जगह, जानें पंजाब की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

Apr 18, 2024 19:17 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: बेहद खतरनाक नजर आ रही है मुंबई की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल और जसप्रीत बुमराह. 

Apr 18, 2024 19:04 (IST)

PBKS vs MI LIVE IPL 2024 LIVE Score: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

Apr 18, 2024 19:02 (IST)

PBKS vs MI LIVE Cricket Score: धवन नहीं तो कौन करेगा पंजाब के लिए पारी का आगाज?

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन के खेलने की उम्मीद नहीं है. ऐसी स्थिति में जॉनी बेयरस्टो और अथर्व टाइडे पारी का आगाज कर सकते हैं. 

Apr 18, 2024 18:53 (IST)

PBKS vs MI IPL 2024 LIVE Score: रिकॉर्ड के दहलीज पर रोहित शर्मा

आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में सबकी निगाहें एमआई के बल्लेबाज रोहित शर्मा के उपर टिकी रहेंगी. वह मैदान में उतरते ही आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले दुसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत Bollywood के कई कलाकारों को मिले धमकी भरे इमेल में क्या लिखा है? | Rajpal Yadav