PBKS vs KKR: सुनील नरेन की मिस्ट्री गेंद पर चौंक गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, हाथ से छूट गया बल्ला..देखें Video

PBKS vs KKR: केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि कई सालों से नरेन केकेआर की टीम का अहम हिस्सा हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 21वें मैच में नरेन ने अपनी गेंदबाजी से करामत दिखाया और 2 विकेट चटकाए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2021: सुनील नरेन की मिस्ट्री गेंद पर चौंक गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

PBKS vs KKR: केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि कई सालों से नरेन केकेआर की टीम का अहम हिस्सा हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 21वें मैच में नरेन ने अपनी गेंदबाजी से करामत दिखाया और 2 विकेट चटकाए. नरेन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के 2 विकेट लिए. मिस्ट्री स्पिनर ने सबसे पहले मयंक अग्रवाल को आउट किया फिर बाद में ऑस्ट्रेलियाई मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) को बोल्ड कर पंजाब की टीम की हवा निकाल दी. अहमदाबाद की पिच पर नरेन जादुई गेंदबाज बनकर उभरे. इसका सबूत पंजाब की पारी के 12वें ओवर में देखने मिला जब नरेन ने पांचवीं गेंद रहस्यमयी अंदाज में फेंकी जिसपर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेनरिक्स चौंक गए.

IPL 2021: KKR के खिलाफ क्रिस गेल गोल्डन डक पर हुए आउट, टी-20 में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

शॉट खेलने के क्रम में हेनरिक्स का बल्ला उनके हाथ से छूट गया. हेनरिक्स को  थोड़ी देर के लिए यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि उनके हाथ से उनका बल्ला छूट गया. हेनरिक्स ही नहीं बल्कि विकेटकीपर कार्तिक भी इस गेंद पर चौंक गए. यही कारण रहा कि दिनेश कार्तिक भी गेंद को पकड़ नहीं पाए. आखिर में हेनरिक्स ने दौडकर 2 रन पूरे किए, लेकिन उनके चेहरे से स्पष्ट पता चल रहा था कि वो इस गेंद पर हैरान रह गए हैं.  नरेन ने अपने आईपीएल करिय़र में 130 विकेट ले लिए हैं, इस सीजन में यह उनका तीसरा विकेट है. 

इससे पहले केकेआर के कप्तान मोर्गेन ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा, पंजाब के बल्लेबाज मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. केएल राहुल 19, मयंक अग्रवाल 31 और निकोलस पूरन केवल 19 रन ही बना सके. पंजाब किंग्स को सबसे बड़ा झटका क्रिस गेल के रूप में लगा. पंजाब ने केकेआर के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए.

Advertisement

IPL 2021: बल्लेबाजी करने आए हर्षल पटेल तो Dhoni ने लिए मजे, जडेजा को कहा- 'अब हिन्दी में नहीं बोल सकता'- Video

Advertisement

आजके मैच में गेल बिना रन बनाए आउट हुए. आईपीएल इतिहास में दूसरी बार गेल गोल्डन डक का शिकार बने हैं. इसके अलावा क्रिस गेल आईपीएल में केवल दूसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
US President के तौर पर Donald Trump के नाम पर अब जाकर क्यों लगी मुहर? | Kamala Harris | America