वीरवार को पाकिस्तान के ड्रोन हमले के कारण एहतियात और सुरक्षा कारणों के चलते धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. मैच रद्द किए जाने के समय पहले बल्लेबाजी कर रहे पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवरों में 1 विकेट खोकर 122 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से हुई सैन्य कार्रवाई के गति पकड़ने की खबर के बीच पहले एचपीसीए स्टेडियम की एक फ्लड लाइट बंद की गई. इसके बाद एक और और फिर पूरे स्टेडियम की प्लड लाइट बंद कर दी गई. इसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धुमल खुद मैदान पर पहुंचे और उन्होंने सीमारेखा का चक्कर लगाकर दर्शकों से स्टेडियम से वापस जाने का इशारा किया.
मैच शुरू होने से पहले जब बारिश के कारण टॉस में देरी हुई, तो उससे पहले भी सुरक्षा कारणों से स्टेडियम की फ्लड लाइट बंद की गई
चेयरमैन अरुण धुमल की अपील के बाद हजारों दर्शकों ने स्टेडियम से अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया
मैच रद्द होने के बाद फैंस भारत माता की जय...भारत माता की जय के नारों के साथ स्टेडियम से बाहर लौटते हुए