PBKS vs CSK: "उम्मीद है कि आपकी यह मासूमियत...', सोशल मीडिया हुआ प्रियांश आर्य पर फिदा

Priyansh Arya's record century: जैसा तूफान प्रियांश के बल्ले से निकला, उसने क्रिकेट जगत को मदहोश कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPl 2205: प्रियांश आर्य पंडितों, फैंस और मीडिया के बीच चर्चा का विषय हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में जो तूफान युवा लेफ्टी प्रियांश आर्य (Priayansh Arya) ने मंगलवार को बल्ले से चेन्नई (PBKS vs CSK) के खिलाफ मचाया, वह पिछले 17 साल के इतिहास में किसी अनकैप्ड ने नहीं मचाया. घसीटा कम, हवा में ज्यादा मारा. 42 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से 103 रन की ऐसी आतिशी पारी खेली कि कई रिकॉर्ड इस तूफान में बह गए, तो कुछ नए रिकॉर्ड बने. वहीं, जिस अंदाज में प्रियांश ने खुद का क्रिकेट जगत से परिचय कराया, उसे देखकर सोशल मीडिया उन पर फिदा हो गया. और एक ही पारी ने उनके प्रशंसकों की संख्या रातों-रात कई गुना कर दी इसमें दो राय नहीं कि प्रशांत में व्यक्तित्व में सहजता, स्थिरता है. और यह अलग से प्रशंसकों को उनकी ओर आकर्षित करती है

बिल्कुल यह पारी एकदम अविश्वसनीय रही. जिसने भी देखा और सुना, उसने दांत तले उंगली दबा ली

टैलेंट है, अब यह तो साबित हो ही गया. अब तो यहां से उम्मीदें प्रियांश से आसमान छू रही हैं

Advertisement

यह एक अच्छा गुण है..अक्सर यह किसी भी व्यक्ति विशेष की ताकत भी बन जाता है

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को Trinidad and Tobago ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया | Breaking News | NDTV India