IPL 2022, PBKS vs CSK: आज एक दूसरे को चुनौती देंगे किंग्स, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

आईपीएल इतिहास में पंजाब और चेन्नई की टीम अबतक 26 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान पंजाब के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी साथी खिलाड़ी के साथ
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 38वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है.दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब पंजाब की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर अपनी इस सीजन की चौथी जीत पर टिकी होगी, जबकि पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल करने वाली सीएसके की टीम इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता के लिए प्रयास करेगी. 

बता दें पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन में अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब की टीम मौजूदा समय में छह अंकों (-0.562) के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर स्थित है, जबकि सीएसके की टीम अपने पांच मुकाबलों में दो जीत एवं पांच हार के बाद चार अंक (-0.534) अंक लेकर नौवें स्थान पर काबिज है.

IPL 2022 Points Table Update: मुंबई की एक और हार से आरसीबी को हुआ नुकसान, पढ़ें सभी टीमों की अंकतालिका में क्या है स्थिति

Advertisement

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स हेड-टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल इतिहास में पंजाब और चेन्नई की टीम अबतक 26 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान पंजाब के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. दरअसल चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ अबतक जहां 15 मुकाबलों में विजयश्री प्राप्त की है, वहीं पंजाब को चेन्नई के खिलाफ 11 मुकाबलों में सफलता प्राप्त हुई है.

Advertisement

आईपीएल इतिहास में चेन्नई के खिलाफ पंजाब का उच्चतम स्कोर 231 रन है, जबकि पंजाब के खिलाफ चेन्नई ने अपना सबसे बड़ा स्कोर 240 रनों का बनाया है. इसके अलावा चेन्नई के खिलाफ पंजाब का निम्नतम स्कोर 92 रन है, जबकि पंजाब के खिलाफ चेन्नई का निम्नतम स्कोर 120 रन है.

Advertisement

दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':

मौजूदा सीजन में दोनों ही खेमों में एक से बढ़कर एक धुंरधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. पंजाब की टीम में जहां कप्तान मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, वहीं सीएसके की टीम में रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, कप्तान रवींद्र जडेजा और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रूप में पिच हीटर खिलाड़ी मौजूद हैं.

Advertisement

LSG vs MI: खराब दिन और इशान किशन को झेलनी पड़ी कई पहलुओं से मार, आप खुद देख लीजिए

पंजाब की टीम को आज कप्तान मयंक अग्रवाल से काफी आस रहेगी. वह इस सीजन में कुछ मौकों पर ही बड़ी पारियां खेल पाए हैं. इसके अलावा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन और शाहरुख खान से भी लोगों को काफी आस रहेगी. अगर इन खिलाड़ियों के बल्ले से रन निकलते हैं तो पंजाब की एक और जीत सुनिश्चित है. 

वहीं सीएसके की टीम आज फिर एमएस धोनी से एक और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद कर रही होगी. पिछले मुकाबले में उन्होंने एमआई के खिलाफ आखिरी ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलवा लोगों को गायकवाड़, उथप्पा, रायुडू जैसे खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीद रहेगी.

पिच रिपोर्ट:

पंजाब और चेन्नई के बीच आज का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे तो यहां पर टीम चेज करना ज्यादा पसंद करती हैं, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में विपक्षी टीम ने सफलतापुर्वक लक्ष्य का बचाव किया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम आज पहले बल्लेबाजी करने का भी फैसला ले सकती है.

LSG vs MI: राहुल ने जड़ा नाबाद शतक, तो फैंस निकाल लाए मुंबई के खिलाफ स्पेशल रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Ghazipur Landfill: Delhi की राजबीर कॉलोनी कब तक बदहाली में रहेगी? | NDTV India
Topics mentioned in this article