पथुम निसांका ने शतक के साथ हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि, पढ़ें कैसा रहा है टेस्ट करियर

Pathum Nissanka, Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: गॉल टेस्ट में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसांका ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा कर लिया है. यही नहीं उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 1000 रन के आंकड़े को भी छू लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पथुम निसांका ने शतक के साथ हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि, पढ़ें कैसा रहा है टेस्ट करियर
Pathum Nissanka

Pathum Nissanka, Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 जून से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां विपक्षी टीम की तरफ से पहली पारी में मिले 495/10 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने भी ठोस शुरुआत की है. मेजबान टीम ने खबर लिखे जाने तक 54 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए हैं. जिसमें सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 166 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 73.49 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रन निकले हैं. जिसमें 16 चौके और एक छक्का शमिल है. 

निसांका के टेस्ट करियर का है तीसरा शतक 

गॉल में खेली गई निसांका की यह बेहतरीन पारी उनके टेस्ट करियर की तीसरी शतकीय पारी है. इस बेहतरीन पारी से पहले उनके नाम दो टेस्ट शतक दर्ज थे. मगर अब उनके शतकों की संख्या तीन हो गई है. 

Advertisement

1000 टेस्ट रन हुए पूरे 

यही नहीं निसांका ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 17 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 29 पारियों में 40.77 की औसत से 1060 रन निकले हैं. 

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में तीन शतकों के अलावा उनके नाम सात अर्धशतक दर्ज है. रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने 54.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से खबर लिखे जाने तक 120 चौके और पांच छक्के निकले हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हाथ में रिपोर्ट लिए सामने आईं Anaya Bangar, ICC और BCCI से कर दी खास डिमांड, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: AK-47 वाली लड़की, पाकिस्तान-ISIS कनेक्शन... धर्मांतरण का आतंकी सच!
Topics mentioned in this article