Pathan ने इस खिलाड़ी को लेकर कर दी भविष्यवाणी, ऑल-फॉर्मेट प्लेयर बन करेगा वर्ल्ड क्रिकेट पर राज

Pathan on Shubman Gill: गिल के लिए कुछ महीने शानदार रहे हैं क्योंकि उन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक जड़ा था और बुधवार को वह टी20 शतक लगाने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर बन गए क्योंकि उन्होंने 2010 में सुरेश रैना (Suresh Raina) द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Team India

Pathan on Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) की सराहना की और खेल के तीनों प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए युवा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया. गिल के लिए कुछ महीने शानदार रहे हैं क्योंकि उन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक जड़ा था और बुधवार को वह टी20 शतक लगाने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर बन गए क्योंकि उन्होंने 2010 में सुरेश रैना (Suresh Raina) द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. पठान ने कहा कि (Irfan Pathan on Gill and Virat) गिल, विराट कोहली के उदाहरण को दोहरा सकते हैं और विश्व क्रिकेट में एक ताकत बन सकते हैं.


"जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, मैं उसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं बार-बार कह रहा हूं कि वह आपके लिए एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बन सकता है. विराट कोहली ने कई वर्षों तक सभी प्रारूपों पर राज किया, इस बल्लेबाज में उतनी ही क्षमता है." पठान ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया.

गिल ने 63 गेंदों पर 126 रन बनाकर 12 चौके और 7 बड़े छक्के लगाए. वह कीवी गेंदबाजों पर हावी रहे और राहुल त्रिपाठी और हार्दिक पांड्या दोनों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. बाद में, पांड्या ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतने के लिए मेजबान टीम को 168 रन की विशाल जीत के लिए चार विकेट लिया.

Advertisement

"यह समय के साथ होता है लेकिन शुभमन गिल ने ऐसा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपना पहला शतक अगस्त में बनाया था. गिल ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल छह शतक बनाए हैं और हमने अभी फरवरी शुरू की है, जहां अन्य सभी खिलाड़ियों ने सिर्फ चार अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं."

ये भी पढ़ें - 

Pathan ने इस खिलाड़ी को लेकर कर दी भविष्यवाणी, ऑल-फॉर्मेट प्लेयर बन करेगा वर्ल्ड क्रिकेट पर राज

Video: तीसरे टी20 में सुपरमैन सूर्यकुमार यादव ने लपके तीन अविश्वसनीय कैच, फुर्ती देख न्यूजीलैंड का सर चकराया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

IND Vs AUS Border-Gavaskar Trophy: Dinesh Karthik Test Debut के लिए तैयार, Tweet कर दी जानकारी

Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: आकाशदीप ने खोले बड़े राज, खुद बताया कैसे करता था Anmol Bishnoi से बात