पैट कमिंस ने इंग्लैंड स्पिनर जैक लीच को दिया गच्चा, 'हैट्रिक' गेंद करने से पहले कर दी ऐसी हरकत

Australia vs England, 4th Test: एशेज सीरीज (The Ashes, 2021-22) के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 30 रन बना लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
जैक लीच के साथ हुई ऐसी नाइंसाफी

Australia vs England, 4th Test: एशेज सीरीज (The Ashes, 2021-22) के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 30 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 358 रन की दरकार है. बता दें कि एक तऱफ जहां ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में दिग्गज उस्मान ख्वाजा ने 101 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं कैमरून ग्रीन ने 74 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 265 रन बनाकर घोषित कर दी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित करने के समय एक ऐसी घटना हुई जिसने फैन्स को  चौंका दिया. हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जिस समय ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित की, उस समय इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) के पास हैट्रिक विकेट लेने का मौका था. 

AUS vs ENG: उस्मान ख्वाजा के शतक जड़ते ही खुशी से झूम उठीं उनकी पत्नी, देखें वीडियो

Advertisement

हुआ ये था कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 69वें ओवर की चौथी गेंद पर जैक लीच ने कैमरून ग्रीन को रूट के हाथों कैच कराकर आउट किया फिर अगली गेंद पर एलेक्स कैरी को ओली पोप के हाथों कैच कराकर आउट दिया. इस तरह से लीच ने अपनी दो गेंद पर 2 विकेट चटका लिए थे, लेकिन तभी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लिश स्पिनर से हैट्रिक विकेट लेने के मौके को छिन लिया और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित कर दी. जैक अपनी हैट्रिक विकेट लेने के चांस के लिए तीसरी गेंद नहीं कर पाए. इस तरह से जैक लिच से कमिंस ने हाथ आया मौका छिन लिया.

Advertisement
Advertisement

जब गिलक्रिस्ट नहीं तोड़ पाए टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड
बता दें कि क्रिकेट के इतिहस में यह पहला मौका नहीं है जब खिलाड़ी से ऐसे मौके छिने गए हैं. साल 2006 में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में एडम गिलक्रिस्ट जब टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने के करीब थे तो इंग्लैंड गेंदबाज ने उनके खिलाफ चाल चली थी. दरअसल इंग्लिश गेंदबाज ने रणनीति के तहत गिलक्रिस्ट को ज्यादा से ज्यादा गेंद ऑफ स्टंफ से बाहर फेंकनी शुरू कर दी थी, जिससे बल्लेबाज अपना शतक जल्दी न बना सके और उस समय विवियन रिचर्ड्स का टेस्ट में सबसे  तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड न टूट सके. हालांकि गिलक्रिस्ट 59 गेंद पर शतक जमाने में सफल रहे थे. उस समय टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स के नाम था. रिचर्ड्स ने 56 गेंद पर शतक जमाया था. बाद में मैक्कुलम ने 2015-26 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 54 गेंद पर शतक जमाकर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

Advertisement

सचिन 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' में नहीं लेंगे हिस्सा, कंपनी कर रही अमिताभ के विज्ञापन पर चैनल को नोटिस भेजने की तैयारी

द्रविड़ ने रोका सचिन का दोहरा शतक
इन लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के साथ भी घटी घटना का जिक्र करना जरूरी है. दरअसल साल 2004 में मुल्तान टेस्ट मैच काफी हद तक सहवाग के 309 रन के लिए याद किया जाता है लेकिन मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान सचिन भी दोहरा शतक के करीब थे और 194 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तब उस समय भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारत की पारी घोषित कर दी थी. इस मामले पर भी काफी बहस हुई थी. 

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?.

Featured Video Of The Day
PM Modi In Mahakumbh 2025: पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान | Prayagraj | UP News