T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में कौन सी टॉप 4 टीमें पहुंचेगी, पैट कमिंस ने की भविष्यवाणी

Pat Cummins Prediction in T20 World Cup 2024 semifinalist: टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है तो वहीं दूसरी ओर भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने एक-एक बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
T20 World Cup Prediction:

T20 World Cup 2024 semifinalist Prediction: टी20 वर्ल्ड कप में टॉप 4 टीमें कौन सी होगी, इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अभी ही भविष्यवाणी कर दी है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पूछे गए सवाल पर रिएक्ट किया है और जो जवाब दिया है उसने महफिल लूट ली है. दरअसल, पैट कमिंस ने इंटरव्यू में पूछा गया कि आपके अनुसार इस टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप 4 टीमें कौन सी होगी? इस सवाल पर कमिंस ने कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दिया और सीधे तौर पर कहा, "य़कीनन एक टीम ऑस्ट्रेलिया होगी, इसके अलावा बाकी की तीन टीमें आप चुन लें." वहीं, जब कमिंस को बाकी की तीन टीम के नाम लेने पर जोर दिया गया तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "कोई भी तीन हो परवाह नहीं."

पैट कमिंस का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि जून में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. पहली बार आईसीसी का बड़ा इवेंट अमेरिका में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की  टीम ने साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता पाई थी.

इस बार मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगी. बता दें कि कमिंस टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं. पिछले साल के वनडे वर्ल्ड कप में कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी और टीम ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिच मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैट वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है तो वहीं दूसरी ओर भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने एक-एक बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी