पैट कमिंस बनें ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान, स्मिथ को मिली यह खास जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज पैट कमिंस एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं टीम का उपकप्तान स्टीव स्मिथ को बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पैट कमिंस बनें ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं टीम का उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बनाया गया है. बता दें हाल ही में 36 वर्षीय अनुभवी कप्तान टिम पेन (Tim Paine) के अपने पद से हटने के बाद टीम की मुसीबतें बढ़ गई थीं. ऑस्ट्रेलिया को अगले माह यानी आठ दिसंबर से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ प्रतिष्ठित टेस्ट टूर्नामेंट एशेज खेलनी है. पूरी टीम की नजर आगामी श्रृंखला पर टिकी हुई थी. इस बीच पेन के अचानक अपने पद से हटने से टीम का पूरा ध्यान भंग होता नजर आ रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाकर समस्याओं को संभालने की कोशिश की है. 

बता दें टिम पेन के उपर आरोप लगा है कि उन्होंने चार साल पहले अपने महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजे थे. इससे पहले उन्हें साल 2018 में स्मिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान बनाया गया था. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले. इस दौरान टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि आठ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके अलावा चार मुकाबले ड्रा रहे.

भारत के इन 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू में लगाए हैं शतक, अय्यर के पास भी मौका

वहीं बात करें पैट कमिंस के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक 34 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 65 पारियों में 21.6 की एवरेज से 164 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच बार पांच और 12 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे मैच खेलते हुए 69 पारियों में 28.8 की एवरेज से 111 और 37 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 37 पारियों में 22.4 की एवरेज से 42 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

कुमार विश्वास ने कानपुर टेस्ट में गुटखा खा रहे दर्शक की तस्वीर शेयर की, अब सोशल मीडिया पर आ रहे हैं इस तरह के रिएक्शन

Advertisement

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 पारियों में 16.5 की एवरेज से 708 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उनके बल्ले से अबतक वनडे प्रारूप में 285 और T20I प्रारूप में 60 रन निकले हैं.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
G20 Summit 2024 में कुछ यूं मिले PM Modi और Joe Biden
Topics mentioned in this article