SRH vs LSG: पैट कमिंस ने बनाया एमएस धोनी और निकोलस पूरन वाला रिकॉर्ड

Pat Cummins Created History: पैट कमिंस ने एलएसजी के खिलाफ शुरूआती तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े. जिसके साथ ही वह एमएस धोनी और निकोलस पूरन जैसे चुनिंदा खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pat Cummins

Pat Cummins Created History: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सातवां रोमांचक मुकाबला बीते गुरुवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां एसआरएच की टीम को पांच विकेट के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर मैच के दौरान कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह आईपीएल में अपने शुरूआती तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाने वाले खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि केवल सुनील नरेन, निकोलस पूरन और एमएस धोनी के नाम दर्ज थी. मगर एलएसजी के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में शुरूआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ते हुए वह भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.  

सुनील नरेन ने आरसीबी के खिलाफ हासिल की थी बड़ी उपलब्धि 

आईपीएल इतिहास में पहली बार शुरूआती तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाने का कारनामा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन ने किया था. आईपीएल 2021 में केकेआर की तरफ से शिरकत करते हुए उन्होंने शारजाह में आरसीबी के खिलाफ यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.

2023 में निकोलस पूरन ने दोहराया कारनामा 

सुनील नरेन के बाद इस बड़ी उपलब्धि को निकोलस पूरन ने हासिल किया. 2023 में उन्होंने एलएसजी की तरफ शिरकत करते हुए हैदराबाद में एसआरएच के खिलाफ अपने शुरूआती तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े थे. 

Advertisement

मुंबई के खिलाफ धोनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि 

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद साल 2024 में एमएस धोनी ने इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शिरकत करते हुए उन्होंने वानखेड़े में शुरूआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए थे. 

Advertisement

अब पैट कमिंस ने हासिल की यह उपलब्धि 

इन तीनों दिग्गजों के बाद अब एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने भी यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने बीते कल एलएसजी के खिलाफ हैदराबाद में अपने शुरूआती तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए.

Advertisement

आईपीएल में अपनी पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

सुनील नरेन (केकेआर) - बनाम आरसीबी - शारजाह - 2021
निकोलस पूरन (एलएसजी) - बनाम एसआरएच - हैदराबाद - 2023
एमएस धोनी (सीएसके) - बनाम एमआई - मुंबई - 2024
पैट कमिंस (एसआरएच) - बनाम एलएसजी - हैदराबाद - 2025 

Advertisement

यह भी पढ़ें- SRH vs LSG: जितना बुरा हाल निकोलस ने अभिषेक का किया, उतना तो किसी ने नहीं किया होगा, हैदराबाद नहीं करेगा यह गलती

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav On Waqf Bill: इस्लाम और बौद्ध धर्म की तुलना करते हुए क्या बोले पप्पू यादव? | NDTV India
Topics mentioned in this article