'अगर आपको फाइनल...', लगातार मिल रही हार से निराश हुए पैट कमिंस, मैच के बाद कही दिल की बात

Pat Cummins, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, 33rd Match: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस काफी निराश नजर आए. इस दौरान टूर्नामेंट में एसआरएच के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने अअपने दिल की बात साझा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pat Cummins

Pat Cummins, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, 33rd Match: आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई में खेला गया. जहां हैदराबाद को सीजन की पांचवीं शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस काफी निराश नजर आए. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, 'यह आसान विकेट नहीं था. हमने कुछ रन कम बनाए. हम बल्ले से और बेहतर कर सकते थे. जब हम यहां आते हैं, हमारी अपेक्षा रहती है कि हम साफ और तेज खेलें, पर विकेट मुश्किल था. हम ऐसा नहीं कर पाए. मुंबई ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हम जिस क्षेत्र में प्रहार करना चाहते थे. उनके गेंदबाजों ने उस एरिया को लगभग बंद कर रखा था.'

एसआरएच के कप्तान ने आगे कहा, 'मुझे लगता है हमने सारे क्षेत्र को कवर करने के बाद भी 160 हमारे लिए कुछ कम था. हमने इसे गेंदबाजी से संभालने का प्रयास किया, पर मुझे लगता है कि विकेट लेने की जरूरत थी. हमारे पास काफी डेथ ओवर के गेंदबाज थे. हम इम्पैक्ट प्लेयर से 1-2 ओवर गेंदबाजी करवा सकते थे. इसी कारण से हम राहुल (राहुल चाहर) के साथ गए. अगर आपको फाइनल में जगह बनानी है, तो आपको होमग्राउंड के बाहर जीत दर्ज करनी होगी.'

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से इस सीजन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे. हमारे पास काफी कम वक्त होता है और फिर दूसरे मैच खेलने के लिए आना पड़ता है. हर मैच के बाद हम खिलाड़ियों से खुद का आकलन करने को कहते हैं. पावरप्ले में आपको अच्छा करना होगा, पर हम पावरप्ले में हिटिंग नहीं कर पाए. अगला मैच घर में है और उम्मीद है हमारे लिए अच्छा होगा.'

Advertisement

मुंबई को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो मुंबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे एमआई की टीम ने 18.1 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

Advertisement

मैच के दौरान टीम के लिए विल जैक्स ने 26 गेंदों में सर्वाधिक 36 रन बनाए. वहीं, रिकेलटन ने 31, रोहित और सूर्या ने 26-26, और कप्तान हार्दिक ने 21 रनों का योगदान दिया. एमआई की तरफ से तिलक वर्मा ने विनिंग शॉट लगाते हुए मैच को खत्म किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस की किस्मत बलदने टीम में आया गेम चेंजर ऑलराउंडर, जानें कौन है ग्लेन फिलिप्स का रिप्लेसमेंट
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan
Topics mentioned in this article