IND vs AUS: पैट कमिंस का वर्ल्ड रिकॉर्ड, WTC इतिहास में ये कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बने

Pat Cummins Captaincy Record in WTC: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pat Cummins Captaincy Record in WTC

Pat Cummins Captaincy Record in WTC: ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के अंतराल को तोड़ते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को हराकर और 3-1 से सीरीज जीतकर कड़ी प्रतिद्वंद्विता में अपना दबदबा कायम रखते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त किया. रोहित शर्मा, जिन्होंने अंतिम टेस्ट में बाहर बैठने का फैसला किया, ने अपनी टीम को निराश आँखों से देखा. हेड कोच गौतम गंभीर मैदान पर भारत की बढ़ती दुर्दशा को देखकर निराश दिखे. दोनों दिग्गजों की भावनाओं ने SCG टेस्ट को अभिव्यक्त किया. भारत के लिए, तीन दिन सपने देखने और फिर उन्हें अपनी आँखों के सामने टूटते देखें.

छह विकेट की हार ने भारत की लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया. दूसरी ओर, सिडनी में जीत ने ऑस्ट्रेलिया को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ तारीख तय कर दी. बैगी ग्रीन्स WTC गदा का सफलतापूर्वक बचाव करने की महत्वाकांक्षा के साथ आयोजन स्थल पर कदम रखेंगे.

पैट कमिंस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पैट कमिंस डब्ल्यूटीसी इतिहास में कप्तान के रूप में 20 जीत पूरी करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इसके साथ ही पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं. बतौर कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 का ताज. कप्तान के रूप में WTC 2023 ट्रॉफी जीती, WTC फाइनल 2025 के लिए क्वालीफाई कि और 10 साल बाद AUS के लिए BGT जीता. कप्तान के रूप में WTC में सबसे ज़्यादा जीत हासिल करने का कारनामा किया. इसके साथ ही वो दुनिया के नंबर 3 रैंक वाले गेंदबाज है, नंबर 3 रैंक वाले ऑलराउंडर भी हैं और अब WTC में 20 जीत हासिल करने वाले एकमात्र कप्तान बनकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi, Kalkaji, Jangpura, Patparganj और Bijwasan, 5 Hot Seat का रण, क्या है समीकरण | Delhi Polls