ऑस्ट्रेलिया को जिसने जिताया वर्ल्ड कप 2023, उसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कट सकता है पत्ता! जानें वजह

Pat Cummins Ankle Problem Makes Doubt For Champions Trophy 2025: पैट कमिंस टखने में लगी चोट की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं. उनकी अगुवाई में कंगारू टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑस्ट्रेलिया को जिसने जिताया वर्ल्ड कप 2023, उसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कट सकता है पत्ता! जानें वजह
Pat Cummins

Pat Cummins Ankle Problem Makes Doubt For Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. कंगारू टीम को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जिताने वाले अनुभवी कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं. इसके पीछे की वजह उनकी टखने में लगी चोट को बताई जा रही है. 

हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें कई बार दर्द से कराहते हुए देखा गया था. इसके बावजूद वह टूर्नामेंट में खेलते रहे. कमिंस के जुझारू प्रदर्शन के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 को अपने नाम तो कर लिया है. मगर उनके टखने की दर्द अब ज्यादा बढ़ गई है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह टूर्नामेंट से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ सकता है. 

श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे कमिंस

गुरुवार यानी आज (नौ जनवरी 2025) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पुष्टि करते हुए बताया गया है कि पैट कमिंस श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे. अहम दौरे से बाहर रहने की वजह जल्द ही वह पिता बनने वाले हैं. इसके अलावा अवकाश के दौरान ही उनके टखने का स्कैन कराया जाएगा. जिससे यह पता चल सके कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर पाएंगे या नहीं. 

Advertisement

चीफ सेलेक्टर का बयान 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, 'हमें स्कैन के नतीजों का इंतजार करना होगा और यह देखना पड़ेगा कि यह कैसे काम कर रहा है. अभी कुछ काम बाकी हैं. हमें जल्द ही और जानकरी मिल जाएगी कि उनकी (पैट कमिंस) चोट की स्थिति कैसी है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से छिन सकती है Champions Trophy 2025 की मेजबानी! वजह जान पकड़ लेंगे माथा

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 19: Nagpur Violence पर Uddhav Thackeray का Mahayuti पर निशाना | Bihar Politics
Topics mentioned in this article