Parvez Hossain Emon Created History: परवेज हुसैन इमोन ने इतिहास रच दिया है. बीते कल (17 मई 2025) उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पिछले मुकाबले में उन्होंने यूएई के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए कुल नौ छक्के लगाए. जिसके साथ ही वह बांग्लादेशी टीम की तरफ से उपरी क्रम (नंबर एक से नंबर चार के बीच) में बल्लेबाजी करते हुए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बैटर बन गए हैं.
बांग्लादेश की तरफ से टी20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बैटर बने इमोन
यही नहीं परवेज हुसैन इमोन बांग्लादेश की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बैटर भी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि दिग्गज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पछाड़ा है. 36 वर्षीय तमीम ने बांग्लादेश की तरफ से साल 2016 में 63 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं बीते कल परवेज हुसैन इमोन ने यूएई के खिलाफ महज 53 गेंदों में सैकड़ा जमाते हुए यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
54 गेंद में 100 रन बनाने में कामयाब रहे इमोन
बात करें पिछले मुकाबले में परवेज हुसैन इमोन के प्रदर्शन के बारे में तो वह अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 54 गेंदों में 185.19 की स्ट्राइक की रेट से 100 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को पांच चौके और नौ खूबसूरत छक्के देखने को मिले. मैच के दौरान वह अपनी टीम के लिए 20वें ओवर में सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. जिस दौरान उनका विकेट गिरा. उस दौरान बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 185 रन था.
बांग्लादेश को 27 रन से मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो शारजाह में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसका पीछा करते हुए यूएई की पूरी टीम 20 ओवरों में 164 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन इस रोमांचक मुकाबले में यूएई को शिकस्त, जबकि बांग्लादेशी टीम को 27 रनों से जीत मिली.
यह भी पढ़ें- 'ऊपर वाले ने मुझे बैटिंग का टैलेंट नहीं दिया था', रोहित शर्मा को किस चीज में हासिल थी महारथ? खुद दिया जवाब